शक्ति सिंह को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया

67
शक्ति सिंह को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया

शक्ति सिंह को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया


lawrence bishnoi gang shooter shakti singh arrested: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के आरोप में सीकर पुलिस ने शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है। शक्ति सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। शक्ति पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में बतौर शूटर की भूमिका में काम करने का अरोप भी है।

 

हाइलाइट्स

  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर जयपुर में सीकर पुलिस की कार्रवाई
  • राजू ठेहठ हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर पकड़ा
  • जयपुर में शक्ति की गिरफ्तारी के साथ 4 पिस्टल, 6 मैग्जीन बरामद
जयपुर: राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर तक खौफ पैदा करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक शूट पुलिस के हत्थे चढ़ा है।राजस्थान के सीकर जिले के रानोली का रहने वाले यह शूटर शक्तिमान के नाम से जाना जाता है। शक्तिमान का असली नाम शक्ति सिंह है। वह सीकर के रानोली गांव के पास हरनाथ सिंह की ढाणी का रहने वाला है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़ा शक्ति सिंह हाल ही राजू ठेहट मर्डर केस में वांटेड था। सीकर पुलिस उसकी तलाश में कई महीनों से दबिश दे रही थी। आखिरकार सीकर पुलिस को सफलता मिली और जयपुर से शक्ति उर्फ शक्तिमान को गिरफ्तार कर लिया गया।

4 पिस्टल, 6 मैग्जीन, देसी कट्‌टा और बंदूक मिली

सीकर पुलिस के एसपी करण शर्मा के अनुसार शक्ति की तलाश लंबे समय से थी। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके घर और दूसरे ठिकानों से 4 पिस्टल, 6 मैग्जीन, एक देसी कट्टा, बंदूक और 104 कारतूस पुलिस ने बरामद की हैं।

MLA Divya Maderna की दहाड़ से विधानसभा में गूंज,जानिए मंत्री को कैसे खरी खरी सुनाई

राजू ठेहट की हत्या की साजिश में शामिल

राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर कोतवाली इलाके में 3 दिसंबर 2022 को हुए राजू ठेहठ की हत्या हुई थी। गैंगस्टर के राजू के हत्याकांड में सीकर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के तीन शूटर पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। लेकिन पिछले 3 महीने से हिस्ट्रीशीटर शक्ति सिंह की तलाश जारी थी। आखिरकार जयपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Rajasthan की कांग्रेस MLA Divya Maderna ने मंत्री को सदन में जमकर धोया, देखें कैसे विधानसभा में सड़क से सत्ता तक घेरा

रोहित गोदारा के साथ मिल राजू ठेहट की हत्या की साजिश रची

शक्ति के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से अलग अलग थानों में 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार शक्ति सिंह उर्फ शक्तिमान ने ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर 3 दिसंबर को राजू ठेहट हत्या की साजिश रची थी। उसी ने गैंग के दूसरे शूटर्स के ठहरने की, उन्हें हथियार देने की और पैसे पहुंचाने की व्यवस्था की थी।
Alwar की 3 लड़कियों का Video Viral हुआ, ‘ये मैं हूं, ये प्रिया है ये पूनम है और ये हमारो अलवर को फुंवारो है…’

गुजरात से पहुंचते ही धरा गया

राजू ठेहट की हत्या के बाद से शक्ति के पीछे तीन महीने से सीकर पुलिस पड़ी थी। शक्ति राजस्थान के दूसरे राज्यों में अब तक फरारी काट रहा था। लेकिन मंगलवार को ही गुजरात से जयपुर पहुंचा था। शक्ति के जयपुर पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जयपुर में भी उसपर कालवाड़ थाने में एक विरोधी गैंग के सदस्य पर जानलेवा हमला और जमीन हड़पने का केस दर्ज है। इसी तरह करधनी में भी बंदूक की नोक पर एक फ्लैट हड़पने का केस दर्ज है। इन मामलों में जयपुर पुलिस भी अब उससे पूछताछ कर सकती है। Rajasthan की जेल से कुख्यात गैंगस्टर ने दिया इंटरव्यू! वायरल हुआ Lawrence Bishnoi का वीडियो, जानिए कैसे मैनेज हुआ यह सब

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News