शंख एयरलाइंस सीईओ पर केस दर्ज: जॉनसन लिफ्ट सेल्स एक्सीक्यूटिव 19 चोटें आई, खुद मेल करके रुकवाया काम फिर करने लगे जल्दबाजी – Lucknow News

4
शंख एयरलाइंस सीईओ पर केस दर्ज:  जॉनसन लिफ्ट सेल्स एक्सीक्यूटिव 19 चोटें आई, खुद मेल करके रुकवाया काम फिर करने लगे जल्दबाजी – Lucknow News

शंख एयरलाइंस सीईओ पर केस दर्ज: जॉनसन लिफ्ट सेल्स एक्सीक्यूटिव 19 चोटें आई, खुद मेल करके रुकवाया काम फिर करने लगे जल्दबाजी – Lucknow News

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में सोमवार को शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जॉनसन लिफ्ट सेल्स एक्जीक्यूटिव को बंधक बनाकर जमकर पीटा। कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर पीटने के बाद शरीर पर नमक भी छिड़का।

.

लखनऊ स्थित श्रवण विश्वकर्मा का घर, जहां पर बंधक बनाकर सभी कर्मचारियों को मारा गया।

पूरे मामले की शुरू से समझते हैं…

शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण विश्वकर्मा लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में रहते हैं। उन्होंने अपने घर में लिफ्ट लगवाने का काम जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी लिफ्ट लगाने के लिए 40 से 45 दिन का समय लेती है।

20 अप्रैल को टीम ऑर्डर मिलने के बाद श्रवण विश्वकर्मा के घर सामान लेकर पहुंची। जहां उन्होंने ई-मेल के जरिए घर पूरी तरह तैयार न होने की वजह से कुछ दिन बाद आने की बात कही। टीम 28 अप्रैल से उनके घर में काम करने लगी।

5 दिन बाद ही श्रवण काम पूरा करके लिफ्ट चालू करने की बात कहने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। वरना लिफ्ट अच्छे से काम नहीं करेगी। कोई हादसा भी हो सकता है।

कर्मचारी ने आरोपियों से छिपकर कंपनी के एचआर को सूचना दी।

छुपकर कंपनी के एचआर को सूचना दी

इस बात से नाराज होकर मकान मालिक ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों का मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पवन यादव, प्रवेश कुमार, राजमनी मौर्य और अभिलान्शु त्रिपाठी को बंधक बना लिया।

इस पर किसी तरह पवन यादव ने मौका पाकर कंपनी के एचआर को दूसरे नंबर से सूचना दी। कंपनी के एचआर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी बातचीत करने पहुंचे।

बातचीत की बजाय देने लगा गाली

साइट पर पहुंचने पर सेल्स एक्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी ने बातचीत करके मामला शांत कराने का प्रयास किया तो उसे लिफ्ट के खाली डक्ट में खड़ा कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जिस पर जगह पर खड़ा किया था वहां बिना सेफ्टी जाने में खतरा होता है।

इस चीज का विरोध किया गया तो प्रभात के ऊपर गनर ने बंदूक तान दी। इसके बाद सभी मिलकर उल्टा लटका दिए और बुरी तरह मारने लगे।

शरीर में 19 चोट के निशान मिले।

मेडिकल में 19 चोट की पुष्टि

मामला पुलिस के पास जाने के बाद प्रभात का मेडिकल कराया गया। जिसमें 19 चोट के निशान मिले हैं। जो काफी गहरे जख्म है। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित के बयान के अनुसार पुलिस ने श्रवण विश्वकर्मा, आलोक पाण्डेय, सगम अभिरल अग्रवाल, उपेन्द्र सिंह व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। मामला दो पक्षों में मारपीट का है।

मई में लॉन्च होनी है फ्लाइट

श्रवण विश्वकर्मा की शंख एयर नाम से एयरलाइन की कंपनी है। बताया जा रहा है कि मई में शंख एयर की फ्लाइट उड़ान भरेंगी। गुड़गांव में कंपनी का हेड ऑफिस है, जबकि लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में सुलभ आवास में ब्रांच है।

शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कॉर्पोरेट आइडेंटिफिकेशन नंबर U51100UP2023PTC191522 है। कंपनीज ऑफ रजिस्ट्रार (RoC कानपुर) में गैर सरकारी के तौर पर क्लासिफाइड इस कंपनी का शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपए है। श्रवण कुमार विश्वकर्मा, अनुराग छाबड़ा, कौशिक सेनगुप्ता इस कंपनी के 3 डायरेक्टर हैं। शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेड ऑफिस गुड़गांव में है।

शुरूआत में लखनऊ से बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज सहित अन्य रिजनल फ्लाइट की शुरूआत की जाएगी। श्रवण विश्वकर्मा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो उन लोगों के सपने पूरा करना चाहता हैं, जो लोग फ्लाइट में बैठना बहुत बड़ी बात समझते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News