व्यापारी की हत्या करने वाली महिला गुजरात से अरेस्ट: सहारनपुर में बुजुर्ग को लूटने की साथियों के साथ की थी प्लानिंग, तीन आरोपी पहले भेजे जा चुके जेल – Saharanpur News

14
व्यापारी की हत्या करने वाली महिला गुजरात से अरेस्ट:  सहारनपुर में बुजुर्ग को लूटने की साथियों के साथ की थी प्लानिंग, तीन आरोपी पहले भेजे जा चुके जेल – Saharanpur News

व्यापारी की हत्या करने वाली महिला गुजरात से अरेस्ट: सहारनपुर में बुजुर्ग को लूटने की साथियों के साथ की थी प्लानिंग, तीन आरोपी पहले भेजे जा चुके जेल – Saharanpur News

व्यापारी की हत्या के मामले में अरेस्ट महिला।

सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने 6 जनवरी को हुई व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने बुजुर्ग से 10.140 किलोग्राम चांदी और 4.439 किलोग्राम सोना लू

.

तीन हत्यारोपी पहले ही जा चुके जेल

मृतक सेवाराम की फाइल फोटो।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मृतक सेवाराम थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ों का चौक निवासी थे। 7 जनवरी को व्यापारी सेवाराम का शव उसके घर में पड़ा मिला था। वो अर्धनग्न अवस्था में था। मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने दो माह पहले आरोपी मसूद उर्फ डॉ.महबूब, अमित रोहिला उर्फ सोनू और शान अली को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। जबकि प्लान में शामिल आरोपी महिला आशा चावला उर्फ अश्विंदर कौर फरार हो गई थी। पुलिस ने 22 मार्च को आरोपी महिला को गुजरात के सूरत की महालक्ष्मी सोसायटी के पास सावनी रोड से अरेस्ट कर सहारनपुर लाई है।

आभूषण गिरवी रख उधार देता था पैसा पुलिस के अनुसार, वो लोगों के आभूषण गिरवी रखकर उन्हें रुपए उधार देने का कार्य करते थे। रोजाना अपने बड़े बेटे की पत्नी रश्मि के घर भोजन के लिए जाते थे। लेकिन 5 जनवरी की रात उन्होंने खुद ही रश्मि को फोन कर बताया कि ठंड अधिक है, इसलिए वह घर पर ही खाना खाएंगे। अगले दिन जब सेवाराम दोपहर का भोजन करने भी नहीं पहुंचे, तो रश्मि ने दोपहर 2:30 बजे और फिर 5:30 बजे उन्हें फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद उन्होंने अपने चचेरे देवर विशाल को सेवाराम को देखने के लिए घर भेजा। विशाल जब घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे खुले मिले। बैठक की लाइट जल रही थी, लेकिन बाकी घर में अंधेरा था। विशाल ने ताऊ सेवाराम को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर विशाल ने रश्मि को बुलाया। दोनों ने जब ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो सेवाराम जमीन पर बेड और सोफे के बीच मृत अवस्था में पड़े थे।

अकेले रहते थे व्यापारी, बेटे ने दी सूचना सेवाराम धारिया गाडो का चौक में अकेले रहते थे और जेवरात व ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि उनका बेटा प्रणव अपने परिवार के साथ पुरानी मंडी में रहता है। सेवाराम रोजाना शाम को बेटे के घर खाना खाने जाते थे। उस दिन जब वे नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी बंद मिला, तो परिवार ने सोचा कि वे व्यस्त होंगे। लेकिन अगले दिन शाम को भी जब वे घर नहीं पहुंचे, तो उनका बेटा उन्हें ढूंढते हुए उनके मकान पहुंचा।

अर्धनग्न हालत में मिला शव, अलमारी टूटी मिली सेवाराम के मकान का दरवाजा खुला मिला। कमरे में उनका शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। अलमारी टूटी हुई थी, जिससे लूट का एंगल भी सामने आ रहा है। इस पूरे हत्याकांड और लूट का मास्टरमाइंड डॉ.महमूद था, जो अपने को दांतों का डॉक्टर बताता था।

आरोपियों ने सेवाराम का विश्वास जितने के लिए महिला आशा को 5 जनवरी को दिन में उसके घर भेजा। शाम के समय तीनों सेवाराम के घर पहुंच गए थे। सभी ने शाम को साथ में खाना खाया। इसके बाद सेवाराम की मालिश करने के बहाने उसके कपड़े उतरवाए। पहले उसका मोबाइल छीना। उसके हाथ-पैर बांध दिए। शोर न मचाए इसके लिए मुंह में कपड़ा ठूसा। उसके बाद गला दबकर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News