वो गांव जहां किच्चा सुदीप को भगवान की तरह पूजते हैं लोग, हर घर में लगी है उनकी तस्वीर

5
वो गांव जहां किच्चा सुदीप को भगवान की तरह पूजते हैं लोग, हर घर में लगी है उनकी तस्वीर

वो गांव जहां किच्चा सुदीप को भगवान की तरह पूजते हैं लोग, हर घर में लगी है उनकी तस्वीर

साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर सुदीप संजीव को किच्चा सुदीप के नाम से जाना जाता है। सुदीप आज यानी 2 सितंबर, 2023 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड और सैंडलवुड इंडस्ट्री तक में काम कर चुके हैं। एक प्रतिभाशाली एक्टर होने के अलावा, वह एक डायरेक्टर, फिल्ममेकर, स्टोरी राइटर, टेलीविजन एंकर और सिंगर के रूप में भी जाने जाते हैं। सुदीप को कन्नड़ सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक बताया गया है। बिना किसी देरी के आइए बताते हैं किच्चा सुदीप के बारे में वो बात जो शायद अब तक लोगों से छिपी हुई है।

Kiccha Sudeep को फिल्म इंडस्ट्री में कई उपलब्धियां हासिल करते हुए देखकर, यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि उन्होंने कभी खुद को एक इंजीनियर के रूप में देखा था, जिसके लिए उन्होंने दयानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई भी की थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और वो फिल्म इंडस्ट्री में आ गए। उनके बारे में एक खास बात बताते हैं।

किच्चा सुदीप का बर्थडे

गांव में किच्चा सुदीप को पूजते हैं लोग

किच्चा सुदीप ने पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा फैनबेस बनाया है। उन्होंने दो साल पहले एक घटना के बारे में बात की थी, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में खास बात पता चलती है। ‘कर्ली टेल्स’ के साथ एक इंटरव्यू में राजू कन्नड़ मीडियम एक्टर ने एक गांव के बारे में बात की जहां उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। सुदीप के मुताबिक, इस गांव में हर घर में उनकी तस्वीर है और वे लोग उनकी पूजा करते हैं।

Sudeep birthday

सुदीप बर्थडे

Divya Agarwal: ‘गोल्ड डिगर, पैसे के लिए कुछ भी’, दिव्या अग्रवाल ने मानी वरुण को धोखा देने की बात, लोगों ने लताड़ा

क्या है ‘विक्रांत रोना’ का मतलब?

सुदीप को इन चीजों से डर लगता है। ईगा एक्टर को लगता है कि यह वह वो पद नहीं है, जो वह चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह परफेक्ट नहीं थे और उन्होंने कई गलतियां की थीं। इस दिलचस्प बात के अलावा सुदीप ने अपनी फिल्म ‘विक्रांत रोना’ के बारे में भी बात की। टाइटल के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा कि हमारे राज्य में लोग अपने जन्मस्थान को उपनाम के रूप में रखते हैं। किच्चा ने बताया कि कैसे रोना एक जगह का नाम है, जहां के लोग विद्रोही हैं। वहां रहने वाले लोग मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विक्रांत रोना को टाइटल रखने का सोचा गया।

Seema-Sachin Movie: सीमा हैदर की कहानी में ये एक्टर बनेगा ‘लप्पू सा सचिन’, इस दिन रिलीज होगी ‘कराची टू नोएडा’

किच्चा सुदीप की फिल्में

95 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ‘विक्रांत रोना’ ने दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘विक्रांत रोना’ के बाद, सुदीप ‘रवि बोपन्ना’, ‘कब्ज़ा’, ‘नरसंहार’, ‘बिल्ला रंगा बाशा’ और बाकी फिल्मों में व्यस्त हैं।