वॉट्सऐप पर न्यूड विडियो कॉल के तेजी से बढ़ रहे केस, जानें कैसे चल रहा ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का खेल

143
वॉट्सऐप पर न्यूड विडियो कॉल के तेजी से बढ़ रहे केस, जानें कैसे चल रहा ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का खेल

वॉट्सऐप पर न्यूड विडियो कॉल के तेजी से बढ़ रहे केस, जानें कैसे चल रहा ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का खेल

गुड़गांव: वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को दो लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मामले को पुलिस तक पहुंचाया। इसके बाद ई-मेल के जरिए शिकायत पुलिस को दी गई। साइबर सेल की टीम अब इन लोगों से बात कर पूरी डिटेल लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। जागरूकता के जरिए ही इससे बचा जा सकता है।

एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनकी पत्नी को वॉट्सऐप पर एक नंबर से बार-बार विडियो कॉल आ रही हैं। गलती से महिला ने एक बार कॉल रिसीव कर ली और उसमें अश्लीलता देखकर तुरंत कॉल काट दिया। इसके बाद से महिला के नंबर पर बार-बार विडियो कॉल की जा रही है। विडियो कॉल रिसीव न करने पर आरोपी मेसेज के जरिए भी आपत्तिजनक बातें बोल रहा है। महिला ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया है।

इस तरह के मामले काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। लोग जागरूक रहकर व ऐहतियात बरकर ही ऐसी ठगी व ब्लैकमेलिंग से बच सकते हैं। यदि वारदात का शिकार हो जाएं तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें।

सुधीर सिंह , साइबर एक्सपर्ट

वीडियो कॉल पर आरोपी कर रहा अश्लीलता
दूसरा केस में एक महिला ने शिकायत दी है कि एक नंबर से उसे अश्लील विडियो कॉल आई है। अनजान नंबर से आई विडियो कॉल को रिसीव कर लिया। दूसरी ओर से अज्ञात आरोपी विडियो पर अश्लीलता कर रहा था। महिला का कहना है कि मैं नहीं जानती कि ये कौन व्यक्ति है, लेकिन ये अन्य महिलाओं को भी इसी तरह परेशान कर रहा है। महिला ने शिकायत के साथ मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए, ताकि महिलाओं के साथ अश्लीलता करने वालों को सबक मिल सके।

Gurugram News: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी
ब्लैकमेलिंग के लिए करते हैं न्यूड कॉल
साइबर क्राइम थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने के चक्कर में साइबर ठग ही ये न्यूड कॉल करते हैं। युवक महिलाओं को कॉल करते हैं, जबकि युवती पुरुषों को कॉल करती हैं। पुरुषों के केस में विडियो कॉल करने पर युवती ये खुद न्यूड होकर सामने वाले को न्यूड होने को कहते हैं। फिर स्क्रीन रेकॉर्डर से विडियो बनाकर उसे वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते हैं। महिलाओं के केस में विडियो कॉल करने वाला युवक खुद न्यूड रहता है। लेकिन, महिला ने अगर 5 सेकेंड भी विडियो ऑन रख ली तो उसे रेकॉर्ड कर विडियो को एडिट कर न्यूड बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगते हैं। जो लोग इनके झांसे में आ जाते हैं, उनसे लगातार रुपयों की मांग कर खातों में डलवाते हैं।

कंप्यूटर में वायरस बताकर अमेरिका के लोगों से की जा रही थी ठगी, मौके से 14 लोग गिरफ्तार
राजस्थान भरतपुर के आसपास सक्रिय हैं ठग
साइबर क्राइम थाना एसएचओ इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रुपये ऐंठने के लिए विडियो कॉल की जाती है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के मामलों की जांच में सामने आया कि ये ठग राजस्थान के भरतपुर व यूपी मथुरा के आसपास के एरिया में सक्रिय हैं। ये नंबर किसी अन्य की आईडी पर लेकर कॉल करते हैं। मामलों में जांच चल रही है।

गुड़गांव की कंपनी से 4 करोड़ रुपये ठगे, 16 ट्रांजैक्शन में पैसे नोएडा की कंपनी को ट्रांसफर
जागरुकता और ऐहतियात ही है बचाव

  • अनजान नंबर से आनी वाली विडियो कॉल को नजरअंदाज करें
  • विडियो कॉल रिसीव कर रहे हैं तो अपने मोबाइल या लैपटॉप के फ्रंट कैमरा को हाथ से ढंक लें
  • विडियो कॉल रिसीव करने पर जब कंफर्म हो जाए कि सामने वाला परिचित है तो ही फ्रंट कैमरे से हाथ हटाएं
  • मोबाइल व लैपटॉप में एंटीवायरस रखें, ताकि सिस्टम को कोई हैक न कर सके
  • यदि कभी गलती से विडियो कॉल रिसीव कर लें और कोई ब्लैकमेल करने लगे तो घबराने की बजाय शिकायत पुलिस को दें
  • साइबर सेल को सीधे शिकायत करने पर तुरंत राहत मिल सकती है

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News