वैभव का अपनी पहली बॉल पर सिक्स: IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने, आउट होने के बाद सूर्यवंशी ने आंसू पोछे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

3
वैभव का अपनी पहली बॉल पर सिक्स:  IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने, आउट होने के बाद सूर्यवंशी ने आंसू पोछे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

वैभव का अपनी पहली बॉल पर सिक्स: IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने, आउट होने के बाद सूर्यवंशी ने आंसू पोछे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

जयपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।

वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने। आउट होने के बाद उन्होंने आंसू पोछे। ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत का जगलिंग कैच लपका। शुभम दुबे ने निकोलस पूरन का कैच छोड़ा। 14 साल के वैभव अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें बैटर बने।

पढ़िए RR Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. हेटमायर के डाइविंग कैच से मार्श आउट

शिमरोन हेटमायर ने मिचेल मार्श का कैच पकड़ा।

तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को पुल करने की कोशिश में मार्श कैच आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर ने डीप-फाइन लेग पर आगे की तरफ दौड़ लगाकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। ​​​​​​

2. शुभम दुबे ने पूरन का कैच छोड़ा

जब पूरन को जीवनदान मिला तब वे 7 रन पर खेल रहे थे।

पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर शुभम दुबे ने निकोलस पूरन को जीवनदान दिया। जोफ्रा आर्चर मिडिल स्टंप पर लेंथ डिलीवरी फेंकी, पूरन ने इसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद आसमान में काफी ऊपर तक चली गई।

विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पहले दौड़ लगाई लेकिन गेंद उससे काफी दूर थी। यहां खड़े फील्डर शुभम ने खुद को बॉल के नीचे सेट किया। लेकिन आखिरी पल में गेंद उनके फिंगरटिप्स को छूकर गिर गई। यहां उन्होंने एक आसान-सा मौका गंवा दिया। ​​​​​​

3. जुरेल ने पंत का जगलिंग कैच लपका

ध्रुव जुरेल ने 3 चांस लेकर पंत का कैच पकड़ा।

आठवें ओवर की चौथी बॉल पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के कैच से ऋषभ पंत पवेलियन लौटे। वनिंदू हसरंगा ने ऑफ स्टंप के बाहर टर्निंग बॉल फेंकी। पंत ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन टॉप एज लग गया। गेंद जुरेल के हेलमेट की ग्रिल से टकराई। इसके बाद वहां से छिटक कर उनके दस्तानों की ओर गई। फिर एक-के-बाद-एक तीन बार फिसलने के बाद जुरेल ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

4. प्रिंस ने वैभव को जीवनदान दिया

दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर वैभव सूर्यवंशी को प्रिंस यादव ने जीवनदान दिया। आवेश खान ने लेफ्ट-हैंडर के अंदर की ओर आती हुई लेंथ बॉल फेंकी।सूर्यवंशी ने जोरदार स्विंग किया और टॉप-एज मिला, गेंद हवा में मिड-विकेट की दिशा में गई।

यहां 3 फील्डर दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन मिड-विकेट पर खड़े प्रिंस ने पीछे दौड़ लगकर कैच करने की कोशिश की। गेंद उनके हाथ से निकल गई और फिर रवि बिश्नोई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके शरीर से लगकर गेंद बाउंड्री की ओर चार रन के लिए चली गई।

प्रिंस यादव ने वैभव को 13 रन पर जीवनदान दिया।

5. आउट होने के बाद वैभव आंसू पोछते नजर आए

स्टंपिंग होने से पहले वैभव ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।

9वें ओवर की चौथी बॉल पर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी स्टंपिंग आउट हो गए। मार्करम ने गेंद को धीमा रखा और अंदर की ओर ड्रिफ्ट करवाई। वैभव ने आगे बढ़ते हुए गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए।

गेंद लेग स्टंप के पास से निकल गई और बैलेंस थोड़ा बिगड़ गया। पंत ने तेजी से गिल्लियां बिखेर दीं और रिप्ले में साफ दिखा कि वैभव का पिछला पैर हवा में था। यहां 34 के स्कोर पर वैभव आउट हो गए। पवेलियन जाते समय वे मायूस दिखे और आंसू पोछते नजर आए।

पवेलियन जाते समय वैभव मायूस दिखे।

6. मिलर ने शुभम का कैच छोड़ा 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर डेविड मिलर से शुभम दुबे का कैच छूट गया। आवेश खान ने फुल टॉस डाली गई, दुबे ने फ्रंट लेग हटाकर इसे लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की। गेंद में ऊंचाई ज्यादा थी, दूरी कम। मिलर लॉन्ग-ऑन से दौड़ते हुए आए, कैच के नीचे सही समय पर पहुंचे भी, लेकिन दबाव में गेंद उनके हाथों से छिटक गई।

फैक्ट्स

  • IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें बैटर बने। उन्होंने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर एक्स्ट्रा कवर पर सिक्स लगाया। रिकॉर्ड्स की इस लिस्ट में रॉब क्वाइनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयल्स), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रैथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स), अनिकेत चौधरी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), जावन सियरलेस (कोलकाता नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियंस), महेश तीक्षणा (चेन्नई सुपर किंग्स), और समीर रिजवी (चेन्नई सुपर किंग्स) का नाम शामिल है।

वैभव IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने

वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उनकी उम्र 14 साल और 23 दिन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रयास रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल और 157 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था।

पंजाब किंग्स के मुजीब उर रहमान ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 साल और 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 साल और 152 दिन की उम्र में और दिल्ली कैपिटल्स के प्रदीप सांगवान ने 2008 में 17 साल और 179 दिन की उम्र में IPL में कदम रखा था।

_______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच एनालिसिस बेहतरीन डेथ बॉलिंग से जीता लखनऊ:राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया; आवेश ने 3 विकेट लिए

लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए ओर लखनऊ को जीत दिलाई। आवेश ने 3 विकेट लिए। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी दोनों ने फिफ्टी लगाई। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज पहला मैच, PBKS vs RCB:हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

IPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज दूसरा मैच, MI vs CSK:सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में चेन्नई जीती

IPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में CSK ने MI को 5 विकेट से हराया था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…