वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिंदू नववर्ष की शुरूआत: प्रयागराज के अरैल में महर्षि आश्रम में शंख ध्वनि के बीच लोगों ने दी शुभकामनाएं – Prayagraj (Allahabad) News h3>
सृजन जन सेवा समिति की तरफ से नवरात्र के पहले दिन नव संवत्सर पर शंखनाद करके सूर्य की किरणों का हुआ स्वागत
सनातन जागृति के पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन नववर्ष के रूप में मनाने की परंपरा है। ऐसे में प्रयागराज के अरैल स्थित महर्षि आश्रम में रविवार को नवरात्र के पहले दिन नववर्ष की शुरूआत सूर्य की किरणों के साथ शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चा
.
वाराणसी से आए डमरू वादकों ने दी प्रस्तुति।
डमरू वादकों की प्रस्तुति ने किया मंत्र मुग्ध सृजन जन सेवा समिति की तरफ से तरफ से प्रत्येक वर्ष नव संवत्सर पर होने वाले आयोजन को इस बार अरैल के महर्षि महेश योगी के समाधी स्थल स्थित आश्रम में आयोजित किया गया। मां गंगा के पावन तट पर स्थित आश्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। हिंदू नववर्ष के अवसर पर सूर्य की पहली किरण का स्वागत करने के लिए विशेष रूप से डमरू वादकों को वाराणसी से बुलाया गया था। सुबह साढ़े पांच बजे तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सूर्यदेव के प्रकट होते ही शंख ध्वनि के साथ डमरू वादकों की प्रस्तुति के साथ हो रहे मंत्रोच्चार ने पूरे माहौल को सनातनी परंपरा से अभिभूत कर दिया। इस दौरान शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश त्रिपाठी भी ऑनलाइन समारोह में शामिल हुए।
नव संवत्सर के स्वागत समारोह में जुटे शहरी।
प्रदीप्त हो रही सनातन संस्कृति नव संवत्सर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी ने कहा कि सनातन धर्म में हर नए चीज की शुरूआत भगवान NEWS4SOCIALके आगमन से होती है। यही सनातनी परंपरा की सुंदरता है। आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सनातन संस्कृति प्रदीप्त होती है। इस मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मंजू रानी चौहान, जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय श्रीनेत, लोक सेवा आयोग के मेंबर्स, आरएसएस पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल, सृजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी अग्रवाल, लोक सेवा आयोग की सदस्य व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सबिता अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।