वेस्ट यूपी के 3 जिलों में बंद हुए FIITJEE सेंटर: 3200 स्टूडेंटस जमा कर चुके एडवांस फीस, पैरेंट्स परेशान, गाजियाबाद में संचालकों पर FIR – Meerut News

2
वेस्ट यूपी के 3 जिलों में बंद हुए FIITJEE सेंटर:  3200 स्टूडेंटस जमा कर चुके एडवांस फीस, पैरेंट्स परेशान, गाजियाबाद में संचालकों पर FIR – Meerut News

वेस्ट यूपी के 3 जिलों में बंद हुए FIITJEE सेंटर: 3200 स्टूडेंटस जमा कर चुके एडवांस फीस, पैरेंट्स परेशान, गाजियाबाद में संचालकों पर FIR – Meerut News

इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कराने वाले नामचीन संस्थान फिटजी ने अचानक कई जिलों में शटडाउन करना शुरू कर दिया है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में फिटजी का कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया है। पेरेंट्स का आरोप है कि संस्थान ने एक साल

.

संस्थान संचालक कहां है, सेंटर कब खुलेगा इसकी कोई जानकारी पेरेंट्स को नहीं दी जा रही। यहां तक कि कोचिंग वाले किसी से बात भी नहीं कर रहे। जिसके बाद स्टूडेंट और अभिभावक पुलिस की शरण में हैं उनका कहना है कि उनकी लाखों रुपए फीस तो गई ही साथ ही बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। गाजियाबाद में फिट्जी के संचालकों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है।

पश्चिम में यूपी में कहां कहां सेंटर बंद हुए? अभभिभावकों का क्या कहना है? पुलिस क्या कर रही है? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सेंटर बंद होने के बाद थाने पहुंचे पैरेंट्स

मेरठ की बात..400 बच्चों का भविष्य खतरे में, परिजन प्रदर्शन कर रहे

मेरठ में फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ पेरेंट्स का गुस्सा फूटा। अभिभावकों ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात कर कोचिंग संचालकों के खिलाफ शिकायत दी है। इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले तमाम छात्रों के पेरेंट्स एसएसपी से मिलने पहुंचे। पेरेंट्स ने कहा कि फिटजी ने अचानक बिना किसी प्री इंफारमेशन के सेंटर शटडाउन कर दिया है। इसके कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई अधर में अटक गई है। दो साल की एडवांस फीस लेकर संस्थान ने अचानक सेंटर बंद कर दिया। हमारे बच्चों का करियर चौपट हो गया है। हमें न्याय चाहिए। एसएसपी ने सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिविल लाइंस को पूरे मामले की जांच के लिए कहा है।

अभिभावकों ने बताया कि आज से लगभग 6 महीने पहले महाराष्ट्र व अन्य शहरों में फिटजी के सेंटर अचानक बंद हुए। तब हम लोगों ने मेरठ सेंटर पर जाकर वहां सेंटर हेड और स्टाफ दोनों से पूछा कि मेरठ में भी ऐसा हो रहा है क्या। तो उन लोगों ने साफ कहा ऐसा कुछ नहीं है। आप बच्चों को पढ़ाएं। 400 से ज्यादा बच्चों से 2 साल की एडवांस फीस जमा कराई गई है। 6 लाख से ज्यादा रकम प्रति बच्चे हिसाब से करोड़ों रुपया एडवांस में जमा कराया गया है।

मेरठ में शिकायत करने पहुंचे पैरेंट्स

400 छात्रों की एडवांस फीस जमा कराई मेरठ में पेरेंट्स ने कहा कि अचानक 3 दिन पहले सेंटर शटडाउन कर दिया। बताया नहीं जा रहा सेंटर कब खुलेगा, खुलेगा भी या नहीं। हमारे बच्चों की पढ़ाई अटक गई। बच्चे डिप्रेशन में हैं उनका पेपर है उनका पूरा करियर चौपट है। पेरेंट्स ने कहा कि 5 दिन पहले सेंटर के 11 टीचर्स ने मॉस रिजाइन कर दिया। सारे टीचर दूसरे इंस्टीट्यूट में चले गए। लेकिन बच्चे क्या करें।

11 शिक्षकों ने एक साथ दिया इस्तीफा दूसरे संस्थान में गए टीचर हमें फोन करके कह रहे हैं कि अपने बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में ज्वाइन करा दो। यहां पढ़ाई करा देंगे, कोर्स कंप्लीट करा देंगे। लेकिन हम तो एडवांस फीस दो साल की दे चुके हैं अब उसका क्या होगा। संस्थान ने हमारे साथ धोखा किया है। पेरेंट्स ने कहा कि मेरठ सेंटर हेड गौरव शर्मा, प्रशांत शर्मा पर आरोप लगाए। संस्थान के निदेशक डीके गोयल पर भी एक्शन लिया जाए। छात्रों का मोरल टूट चुका है वो कहीं पढ़ नहीं पा रहे। वो तनाव में हैं।

मेरठ में एसएसपी से की गई शिकायत

गाजियाबाद में FIITJEE प्रबंधकों पर मुकदमा गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक और डीएम से भी शिकायत की। जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि इस FIITJEE शाखा का गाजियाबाद में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया गया था। जांच के बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दर्ज एफआईआर में FIITJEE के प्रबंधकों – दिनेश गोयल, मनीष आनंद, राजीव बब्बर, और आशीष गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 318 (4) और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पेरेंट्स ने यह भी बताया कि उन्हें शिक्षक से यह सूचना मिली कि वे अब FIITJEE में काम नहीं करेंगे और छात्रों को किसी अन्य कोचिंग संस्थान में पढ़ाया जाएगा।

यह स्थिति पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने अपनी फीस पहले ही चुका दी है और अब यह नहीं पता चल पा रहा कि क्या उनके बच्चों का कोर्स पूरा कराया जाएगा। पेरेंट्स ने यह भी मांग की है कि उनकी जमा की हुई फीस का 60% हिस्सा वापस किया जाए या फिर उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि उनका सिलेबस पूरा कराया जाएगा।

कवि नगर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में छात्रों की तरफ से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी है। तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा फिटजी सेंटर के बाहर खड़े पैरेंट्स

नोएडा में भी बंद हुआ सेंटर, पढ़ते हैं 2000 बच्चे

सेक्टर-62 स्थित फिट्जी इंस्टीट्यूट भी बंद होने के बाद गुरुवार को पेरेंट्स कोचिंग के बाहर जमा हुए पहुंचे। वहां बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद सभी पेरेंट्स थाना सेक्टर-58 पहुंचे। यहां पुलिस ने सहयोग करते हुए कोचिंग के एकाउंटेंट से पेरेंट्स की बातचीत कराई। हालांकि सहमति नहीं बनने पर अभिभावकों की ओर से थाना सेक्टर-58 पुलिस को एक शिकायत दी गई है।

पेरेंट्स ने नोएडा सेंटर के मालिक और प्रबंधन के नाम शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। इससे पहले बुधवार को ही फिट्जी कोचिंग सेंटर बंद हो गया था। यहां स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने दूसरे कोचिंग में ज्वाइन कर लिया था। शिक्षकों का आरोप था कि उनको चार से पांच महीनों से सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने दूसरे कोचिंग सेंटर में ज्वाइन किया।

अभिभावकों व बच्चों का शिकायती पत्र

95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस में फीस जमा पेरेंट्स ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए। वहीं, इस मामले में प्रबंधक से बात करनी चाहिए, लेकिन उनका फोन बंद है। सेंटर पर पहुंचे पेरेंट्स ने बताया कि मंगलवार रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी।

एक पेरेंट्स ने बताया कि यहां पर करीब 2 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इसकी फीस अन्य संस्थानों से बहुत ज्यादा है। लोगों ने लोन लेकर फीस भरी है। कोर्स पूरा कराए या फिर फीस वापस करे। उसके बाद हम लोग निर्धारित करेंगे कि बच्चे को कौन से संस्थान में पढ़ाना है। देश के कई राज्यों से फिटजी के इंस्टीट्यूट बंद हो रहे थे तो हम लोगों ने आकर बात की थी, उस दौरान आश्वासन दिया था कि नोएडा कैंपस में ऐसा नहीं होगा।

वाराणसी सेंटर के टेकओवर का लेटर

वाराणसी में आकाश ने टेकओवर किया सेंटर

वाराणसी के महमूरगंज में फिटजी का सेंटर था जिसे 10 जनवरी को ही आकाश ने टेकओवर कर लिया है। इसका बकायदे एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसमें अभिभावकों को भी सहयोग करने को कहा गया है। यहां से अभी किसी तरह के प्रदर्शन की सूचना नहीं आई है लेकिन अभिभावक और बच्चे इसलिए परेशान हैं कि जिनकी फीस जमा है उनकी क्लास कब से लगेगी, लगेगी भी या नहीं ऐसा कुछ भी बताया नहीं गया है।

FIITJEE के यह हैं कार्यक्रम- फीस दो से चार लाख FIITJEE के कई प्रोग्राम हैं जिसमें क्लासरूम प्रोग्राम, ई-स्कूल कार्यक्रम, और एकीकृत स्कूल कार्यक्रम शामिल हैं।

1- सुप्रीम 4 वर्षीय एकीकृत स्कूल कार्यक्रम: यह कार्यक्रम कक्षा 9 से शुरू होता है। 2- उन्नत 10वीं – 3 वर्षीय कार्यक्रम कक्षा 10 से शुरू होता है। 3- रैंकर्स स्टडी मैटेरियल: यह कार्यक्रम कक्षा 11 के लिए है। 4- विस्तारित कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण- यह 12वीं और 12वीं पास के लिए हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News