वेस्टइंडीज के खिलाफ गरजा बेन स्टोक्स का बल्ला, बने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी

118
वेस्टइंडीज के खिलाफ गरजा बेन स्टोक्स का बल्ला, बने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ गरजा बेन स्टोक्स का बल्ला, बने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी

Ben Stokes 5000 runs and 150 wickets in Test: इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धुआंधार पारी खेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टोक्स ने बारबाडोस में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 128 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 120 रनों की शानदार पारी खेली। यह स्टोक्स के टेस्ट करियर का 11वां शतक है। इसी के साथ स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए और वह गैरी सोबर्स, इयान बोथम, कपिल देव और जैक कालिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले मात्र 5वें व इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। स्टोक्स से पहले ये कारनामा गैरी सोबर्स, इयान बोथम, कपिल देव और जैक कालिस कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गैरी सोबर्स – 8032 रन और 235 विकेट

इयान बॉथम – 5200 रन और 383 विकेट

कपिल देव – 5248 रन और 434 विकेट

जैक कालिस – 13289 रन और 292 विकेट

बेन स्टोक्स – 5036 रन और 170 विकेट

बात मुकाबले की करें तो इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 244/3 से की। कप्तान जो रूट ने पहले दिन की फॉर्म को जारी रखते हुए बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रूट ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार किया। पारी के 118वें ओवर में किमार रोच ने उन्हें LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट के आउट होने के बाद स्टोक्स और आक्रामक हो गए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया।

रूट और स्टोक्स के अलावा निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, मगर छोटी-छोटी पारियां खेल सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 507 रनों पर घोषित कर दी।

वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही फिशर ने जॉन कैम्पबेल को 4 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान क्रिग ब्रेथवेट (28*) का साथ देने आए शमरह ब्रूक्स (31*) ने दिन के अंत तक मेहमान टीम को विकेट नहीं दिया। 

 



Source link