वेब शो में मुस्‍ल‍िम महारानी बनी Esra Bilgic के ब्रा के ऐड पर बवाल, बौखलाए पाकिस्‍तानी यूजर्स

188
वेब शो में मुस्‍ल‍िम महारानी बनी Esra Bilgic के ब्रा के ऐड पर बवाल, बौखलाए पाकिस्‍तानी यूजर्स


वेब शो में मुस्‍ल‍िम महारानी बनी Esra Bilgic के ब्रा के ऐड पर बवाल, बौखलाए पाकिस्‍तानी यूजर्स

तुर्की की ऐक्ट्रेस इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) इस वक्त पाकिस्तानियों के निशाने पर छाई हैं और वजह है उनका लेटेस्ट ऐड। इस ऐड में इसरा विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria’s Secret ad) के ब्रा में नजर आ रही हैं और ब्रैंड को प्रमोट करती दिख रही हैं। बात इतनी सी ही है, जिसपर पाकिस्तान बौखला पड़ा है। दरअसल, इसरा तुर्की के टीवी शो ‘दिरिलिस एर्तुगरुल’ (Dirilis: Ertugrul) में नजर आई थीं, जो वहां काफी पॉप्युलर रहा है।

‘दिरिलिस एर्तुगरुल’ पर पाकिस्तानियों को नाज
इस शो में इसरा बिल्जिक एक मुस्लिम महारानी हलीमा सुल्तान के किरदार में नजर आई हैं। इस सीरियल में हलीमा सुल्तान अर्तुगुल ग़ाज़ी की वाइफ हैं, जो हर मौके पर अपने पति के कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। ‘दिरिलिस एर्तुगरुल’ पर पाकिस्तानियों का नाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब पिछले लॉकडाउन में हमारे देश में ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में दीवानगी नजर आई वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के बच्चों और नौजवानों से इसे देखने की अपील कर डाली थी।

इमरान खान ने बांधे थे तारीफों के पुल, बॉलिवुड का उड़ाया था मजाक
इमरान खान ने कहा था, ‘हमारे बच्चों और नौजवानों को यह सीरियल इसलिए देखना चाहिए कि वे समझ सकें कि असली इस्लामी तहजीब और हॉलिवुड-बॉलिवुड के जरिए पाकिस्तान में पहुंचने वाली थर्ड हैंड इस्लामिक तहजीब में क्या फर्क है। उसमें भी रोमांस है, लेकिन उसके अंदर अपनी इस्लाम के वैल्यूज़ दिखाए गए हैं और बदकिस्मती से जो, मुझे बड़ा अफसोस से कहना पड़ता है बॉलिवुड से, बॉलिवुड में भी आज से 30 साल पहले कभी ऐसी चीजें नहीं देखते थे। अब वो इतना गंध आ गया है, जो हॉलिवुड की सबसे बदतर चीजें हैं वो उन्होंने अपना ली हैं, इसका बड़ा बुरा असर हमारे बच्चों पर पड़ रहा है। इसका बुरा असर स्कूलों पर पड़ रहा, ड्रग कल्चर डिवेलप हो रहा है, सेक्स क्राइम बढ़ रही हैं।’ इसी के साथ उन्होंने जमकर ‘दिरिलिस एर्तुगरुल’ की तारीफ की थी और कहा था कि ये उनके असली कल्चर का दिखाता है।


पाकिस्तानी फैन्स इस वीडियो पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं
अब जब पीएम ने किसी शो को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कही हों तो ऐसे में उसी शो की लीड ऐक्ट्रेस को ब्रा में देखने के बाद पाकिस्तानियों की नींद हराम होना लाजिमी है। इसरा बिल्जिक के ब्रा वाले इस ऐड (विक्टोरिया सीक्रेट के नए कलेक्शन लव क्लाउड) पर पाकिस्तानियों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला है। पाकिस्तानी फैन्स इस वीडियो पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं और कई फैन्स सिर्फ इसलिए कॉमेंट सेक्शन में पहुंचे हैं ताकि वो ये देख सकें कि पाकिस्तानियों ने क्या कुछ कहा है।


पाकिस्तानी कर रहे नफरत भरे कॉमेंट्स
इसरा बिल्जिक ने जैसे ही इस ऐड का वीडियो अपलोड किया पाकिस्तानी उनके लिए नफरत भरे कॉमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा- शर्मा अनी चाहिए हलीमा का रोल निभाने के बाद तुम्हें ऐसी पोशाक पहनते हुए शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तानियों ने उनसे कहना शुरू कर दिया कि अपनी नेकेड बॉडी दिखाना बंद कीजिए। एक ने कहा है कि यदि तुम्हें खुद को ब्रा में दिखाना था तो हलीमा सुल्तान का किरदार क्यों निभाया।

ऐक्ट्रेस के फैन्स चुपचाप नहीं बैठे
अब ऐसा नहीं है कि पाकिस्तानियों की ये बातें सुनकर ऐक्ट्रेस के फैन्स चुपचाप बैठे हैं। उनलोगों ने पाकिस्तानियों को जमकर ट्रोल किया है और काफी कुछ लिखा है।

Ertugrul actor Esra Bilgic targeted by Pakistani

यूजर ने लिखा है- पाकिस्तानी इंटरनेट जलने वाला है। तुर्की के लोगों ने अपनी ऐक्ट्रेस का बचाव भी किया है और कहा है- डियर पाकिस्तान, यह पाकिस्तान नहीं, यह तुर्की है, महिलाएं ऐसे कपड़े विज्ञापन में पहन सकती हैं। बकवास कॉमेंट करना बंद कीजिए।’





Source link