वीडियो कॉल पर नहीं होगी बात, यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को फिर भेजा व्यक्तिगत नोटिस h3>
मुस्लिम बुजुर्ग के वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस की ओर से ट्विटर को एक नया नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को 24 जून को पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा गया है। इसी महीने एक मुस्लिम बुजुर्ग के वीडियो को कई लोगों की ओर से ट्वीट किए जाने के मामले में ट्विटर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में ट्वीट करने वाले कई पत्रकारों पर भी केस फाइल हुआ है। इन पर वीडियो को सांप्रदायिक ऐेगल से पेश करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है।
गाजियाबाद पुलिस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पेश न होने को जांच में असहयोग माना जाएगा और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी पुलिस की ओर से ट्विटर के एमडी के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था। इस पर ट्विटर के अधिकारियों की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में जुड़ने की बात कही गई थी। हालांकि गाजियाबाद पुलिस की ओर से इस बात को खारिज कर दिया गया था और इसी के चलते एक बार फिर से व्यक्तिगत पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया है।
Ghaziabad: Loni Border Police Station issues a fresh notice to Twitter India MD Manish Maheshwari, asking him to appear in person before the police on June 24 in connection with Twitter posts by various people relating to assault on a Muslim man earlier this month pic.twitter.com/5gfpKUaIPK
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2021
बता दें कि 26 मई से देश में नए आईटी नियमों को लागू किया गया है। इन्हें न लागू करने के चलते ट्विटर को मिली लीगल इम्युनिटी अब खत्म हो गई है। ऐसे में अब किसी भी लीगल मामले में उसे भी पक्ष बनाया जा सकता है। लीगल इम्युनिटी खत्म होने के बाद ट्विटर के खिलाफ यह पहला केस है और उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि नए नियमों को लेकर ट्विटर का कहना था कि यह यूजर्स की निजता का उल्लंघन करने वाला है। वहीं केंद्र सरकार कना कहना है कि इससे आम लोगों के सोशल मीडिया के जरिए उत्पीड़न पर रोक लग सकेगी।
मुस्लिम बुजुर्ग के वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस की ओर से ट्विटर को एक नया नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को 24 जून को पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा गया है। इसी महीने एक मुस्लिम बुजुर्ग के वीडियो को कई लोगों की ओर से ट्वीट किए जाने के मामले में ट्विटर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में ट्वीट करने वाले कई पत्रकारों पर भी केस फाइल हुआ है। इन पर वीडियो को सांप्रदायिक ऐेगल से पेश करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है।
गाजियाबाद पुलिस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पेश न होने को जांच में असहयोग माना जाएगा और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी पुलिस की ओर से ट्विटर के एमडी के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था। इस पर ट्विटर के अधिकारियों की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में जुड़ने की बात कही गई थी। हालांकि गाजियाबाद पुलिस की ओर से इस बात को खारिज कर दिया गया था और इसी के चलते एक बार फिर से व्यक्तिगत पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया है।
Ghaziabad: Loni Border Police Station issues a fresh notice to Twitter India MD Manish Maheshwari, asking him to appear in person before the police on June 24 in connection with Twitter posts by various people relating to assault on a Muslim man earlier this month pic.twitter.com/5gfpKUaIPK
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2021
बता दें कि 26 मई से देश में नए आईटी नियमों को लागू किया गया है। इन्हें न लागू करने के चलते ट्विटर को मिली लीगल इम्युनिटी अब खत्म हो गई है। ऐसे में अब किसी भी लीगल मामले में उसे भी पक्ष बनाया जा सकता है। लीगल इम्युनिटी खत्म होने के बाद ट्विटर के खिलाफ यह पहला केस है और उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि नए नियमों को लेकर ट्विटर का कहना था कि यह यूजर्स की निजता का उल्लंघन करने वाला है। वहीं केंद्र सरकार कना कहना है कि इससे आम लोगों के सोशल मीडिया के जरिए उत्पीड़न पर रोक लग सकेगी।