विष्‍णुपद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश पर BJP भड़की… नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल, कहा माफी मांगे वर्ना हर जगह होगा विरोध

127
विष्‍णुपद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश पर BJP भड़की… नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल, कहा माफी मांगे वर्ना हर जगह होगा विरोध

विष्‍णुपद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश पर BJP भड़की… नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल, कहा माफी मांगे वर्ना हर जगह होगा विरोध

संजय जायसवाल ने सवालोंं की झड़ी लगाते हुए कहा कि क्‍या वो ऐसा जामा मस्जिद में कर सकते हैं? प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जानबूझ कर हिंदुओं की आस्‍था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह से विष्‍णुपद मंदिर में हिंदुओं का प्रवेश करा कर एक बार फिर उनकी आस्था पर हमला किया गया है। उनके मंदिरों को अपवित्र करने की कोशिश की गई है।

 

सार्वजनिक रूप से माफी मांगें वर्ना होगा हर स्‍तर पर विरोध
पटना : बिहार के गया में हिंदुओं के अगाध आस्था के प्रतीक विष्णुपद (Vishnupad mandir) मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होने के बावजूद नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) मोहम्मद इसराइल मंसूरी के साथ मंदिर में प्रवेश कर गए। अब इसको लेकर और बिहार की सियासत गरमा चुकी है। बीजेपी (BJP) ने एक के बाद एक कई हमले बोले। बीजेपी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्‍या वो अपना सेकुलरिज्‍म मक्‍का में भी दिखाएंगे? संजय जायसवाल ने सवालोंं की झड़ी लगाते हुए कहा कि क्‍या वो (नीतीश कुमार) ऐसा जामा मस्जिद (Jama Masjid) में कर सकते हैं? प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जानबूझ कर हिंदुओं की आस्‍था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह से विष्‍णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश करा कर हिंदू आस्था और मान्‍यता पर हमला किया गया है। उनके मंदिरों को अपवित्र करने की कोशिश की गई है। संजय जायसवाल (Sanjai jaisawal) ने कहा कि जिस तरीके से कल हिंदू धर्म का अपमान किया गया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि यह जानबूझकर ऐसा किया गया है ताकि हिंदुओं की आस्था आहत हो। उन्होंने कहा कि जानबूझकर वह मोहम्मद इसराईल मंसूरी (Mohammad Israil Mansuri ) को लेकर अंदर घुसते हैं।
बीजेपी बोली विधर्मियों ने किया विष्णुपद मंदिर को अपवित्र, बिना आस्‍था अहिंदू का प्रवेश मंदिर में क्‍यों?
हिंदुओं को अपमानित करना नीतीश कुमार को पसंद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हिंदुओं को अपमानित करना उन्हें पसंद आता है। संजय जायसवाल ने कहा कि वह वर्षों से गया जाते रहे हैं। विष्णुपद मंदिर दर्शन करते रहे हैं और उन्हें यह बात अच्छी तरीके से पता है कि वहां गैर हिंदुओं (Non Hindu) का प्रवेश वर्जित है। बावजूद इसके उन्‍होंने इसराईल मंसूरी को ऐसा करने से नहीं रोका। संजय जायसवाल ने कहा कि यह सामाजिक ताना-बाना तोड़ने की कोशिश है।
गया के विष्णुपद मंदिर में घुसे मंत्री इसराइल मंसूरी, पहली बार मुस्लिम के प्रवेश से बवाल, मंदिर कमिटी करेगी मीटिंग
नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी
संजय जायसवाल ने कहा कि यह घटना ना केवल हिंदुओं को अपमानित करने वाली है बल्कि यह सामाजिक ताने-बाने को भी बिगाड़ने वाली है। उन्‍होंने कहा कि हर धर्म और समुदाय का अपना ताना बाना है। उसके कुछ नियम हैं। जिसे बिगाड़ने की कोशिश की गई। उसे बचाए रखना सभी समुदाय और धार्मिक आस्‍था में विश्‍वास रखने वालों की जिम्‍मेदारी है। नीतीश कुमार से स्पष्ट लफ्जों में सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वह मक्का मदीना में इस तरीके से अपना सांप्रदायिक सद्भाव दिखाने जाएंगे? जायसवाल ने कहा कि हिंदुओं को अपमानित करने जैसा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे और प्रश्न उठाते रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने चाहिए।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News