विश्व कप में हैट्रिक लेकर सनसनी मचाने वाले ये गेंदबाज, दो भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल h3>
चेतन के नाम विश्व कप में पहली हैट्रिक
विश्व कप में सबसे पहली बार हैट्रिक लेने का कारनामा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने किया था। उन्होंने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन गेंद में तीन विकेट झटके थे। चेतन शर्मा ने अपनी हैट्रिक में रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को आउट किया था।
सकलैन बने थे दूसरे गेंदबाज
विश्व कप के इतिहास की दूसरी हैट्रिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम है। सकलैन ने 1999 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। उस समय में जिम्बाब्वे भी एक मजबूत टीम हुआ करती थी। अपनी इस हैट्रिक में सकलैन ने हेनरी ओलोंगा, एडम हकल और पोमी एमबंगवा को आउट किया था।
चमिंडा वास के नाम भी है विश्व कप में हैट्रिक
इसके बाद विश्व कप में तीसरी हैट्रिक श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम है। उन्होंने 2003 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हन्नन सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को लगातार तीन गेंद पर आउट कर सनसनी मचा दी थी।
ब्रेट ली ने 2003 में लिया हैट्रिक
2003 विश्व कप में ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी हैट्रिक लिया। हालांकि चामिंडा वास का हैट्रिक उनसे पहले आया था। ब्रेट ली विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। उन्होंने केन्या के खिला केनेडी ओटिएनो, बृजल पटेल और डेविड ओबूया को लगातार तीन गेंद पर आउट किया था।
मलिंगा का विश्व कप में दो बार हैट्रिक है
विश्व कप की पांचवीं हैट्रिक लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में दो बार हैट्रिक लिया है। मलिंगा की पहली हैट्रिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। उन्होंने 2007 विश्व कप में शॉन पोलाक और एंड्रयू हॉल जैक कैलिस को पवेलियन भेजा था। इसके बाद मलिंगा ने 2011 विश्व कप में केन्या के खिलाफ तनमय मिश्र, पीटर ओंगोडो और शेम एंगोचो को आउट किया था।
केमार रोच ने भी किया है कमाल
2011 विश्व कप में ही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने भी हैट्रिक अपने नाम की थी। केमार रोच ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडिज्क को आउट किया था। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने थे।
स्टीवन फिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था हैट्रिक
इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने भी विश्व कप में हैट्रिक अपने नाम की है। उन्होंने 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट झटके थे। इस मामले में वह सातवें गेंदबाज बने थे।
जेपी डुमिनी ने भी विश्व कप में लिए हैं हैट्रिक
2015 विश्व कप में ही साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने भी श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, वान कुलशेखरा और थारिंडु कौशल को अपने हैट्रिक का शिकार बनाया था। विश्व कप में ऐसा करने वाले डुमिनी 8वें गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में लिया था हैट्रिक
भारत के मोहम्मद शमी ने साल 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान में हैट्रिक लेकर कमाल किया था। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले शमी 9वें गेंदबाज हैं।
चेतन के नाम विश्व कप में पहली हैट्रिक
विश्व कप में सबसे पहली बार हैट्रिक लेने का कारनामा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने किया था। उन्होंने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन गेंद में तीन विकेट झटके थे। चेतन शर्मा ने अपनी हैट्रिक में रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को आउट किया था।
सकलैन बने थे दूसरे गेंदबाज
विश्व कप के इतिहास की दूसरी हैट्रिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम है। सकलैन ने 1999 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। उस समय में जिम्बाब्वे भी एक मजबूत टीम हुआ करती थी। अपनी इस हैट्रिक में सकलैन ने हेनरी ओलोंगा, एडम हकल और पोमी एमबंगवा को आउट किया था।
चमिंडा वास के नाम भी है विश्व कप में हैट्रिक
इसके बाद विश्व कप में तीसरी हैट्रिक श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम है। उन्होंने 2003 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हन्नन सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को लगातार तीन गेंद पर आउट कर सनसनी मचा दी थी।
ब्रेट ली ने 2003 में लिया हैट्रिक
2003 विश्व कप में ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी हैट्रिक लिया। हालांकि चामिंडा वास का हैट्रिक उनसे पहले आया था। ब्रेट ली विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। उन्होंने केन्या के खिला केनेडी ओटिएनो, बृजल पटेल और डेविड ओबूया को लगातार तीन गेंद पर आउट किया था।
मलिंगा का विश्व कप में दो बार हैट्रिक है
विश्व कप की पांचवीं हैट्रिक लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में दो बार हैट्रिक लिया है। मलिंगा की पहली हैट्रिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। उन्होंने 2007 विश्व कप में शॉन पोलाक और एंड्रयू हॉल जैक कैलिस को पवेलियन भेजा था। इसके बाद मलिंगा ने 2011 विश्व कप में केन्या के खिलाफ तनमय मिश्र, पीटर ओंगोडो और शेम एंगोचो को आउट किया था।
केमार रोच ने भी किया है कमाल
2011 विश्व कप में ही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने भी हैट्रिक अपने नाम की थी। केमार रोच ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडिज्क को आउट किया था। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने थे।
स्टीवन फिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था हैट्रिक
इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने भी विश्व कप में हैट्रिक अपने नाम की है। उन्होंने 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट झटके थे। इस मामले में वह सातवें गेंदबाज बने थे।
जेपी डुमिनी ने भी विश्व कप में लिए हैं हैट्रिक
2015 विश्व कप में ही साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने भी श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, वान कुलशेखरा और थारिंडु कौशल को अपने हैट्रिक का शिकार बनाया था। विश्व कप में ऐसा करने वाले डुमिनी 8वें गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में लिया था हैट्रिक
भारत के मोहम्मद शमी ने साल 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान में हैट्रिक लेकर कमाल किया था। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले शमी 9वें गेंदबाज हैं।