विश्व कप जीतना है तो बदलो कोच और कप्तान… हरभजन ने कह दिया रोहित और राहुल से अब नहीं चलेगा काम
दरअसल कोच और कप्तान को लेकर यह मांग अभी से नहीं चल रही है। यूएई में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया के लिए अलग कप्तान के साथ अलग कोच की मांग उठ खड़ी हुई थी। इसी मुद्दे को लेकर हरभजन सिंह ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि अब टीम इंडिया में बदलाव का समय आ चुका है।
उन्होंने कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा को कोच रूप में नियुक्त किया जा सकता है। सहवाग की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में रही है। वहीं नेहरा लिमिटेड ओवरों के शानदार गेंदबाज रहे हैं। नेहरा ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़कर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।’
हभजन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम इंडिया में अब चीज को लेकर विमर्श करने की जरूरत है। अगर हम टी20 खेल रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि वनडे में भी हम ऐसा ही खेलें। ऐसा ही टेस्ट में भी लागू होता है क्योंकि हर फॉर्मेट में खेलने का तरीका अलग है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हम कोई चैंपियनशिप में खेलने के लिए जाते हैं तो हम दो या तीन खिलाड़ी पर निर्भर नहीं होंते हमें पूरी टीम की जरूरत होती है। ऐसे में अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान और कोच का होना भी मौजूदा क्रिकेट में जरूरी हो गया है। हमने यह चीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट में देखा है। अगर हमें आईसीसी चैंपियन बनना है तो बदलाव जरूरी है।’
टीम इंडिया में दो कप्तान का प्रयोग
बता दें कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में दो कप्तान के फॉर्मूले को अपनाया जा रहा है। टी20 विश्व कप विश्व कप 2022 से ही देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या को छोटे फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से यह साफ इशारा है कि आगे आने वाले समय में अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान की नियुक्ति होना लगभग हो चुका है।