विशुद्ध राजनीति : ब्राह्मण वोटों पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की नजर
Rajasthan Politics : सांसद सीपी जोशी बीजेपी के नया प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। माना जा रहा है कि ब्राह्मण समुदाय को साथ लाने के लिए बीजेपी ने सीपी जोशी को चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया। चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा को लेकर खास चर्चा है।
छात्र राजनीति के बाद बीजेपी से जुड़ा नाता
छात्र राजनीति के बाद सीपी जोशी बीजेपी के साथ आ गए। वह 2000 से 2005 तक जिला परिषद के सदस्य रहे। उसके बाद भदेसर पंचायत समिति में उपप्रधान बने। सीपी जोशी राजस्थान में बीजेपी के जिला मंत्री रहे। वह 2010 में चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे। 2013 के विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ की सभी पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जिसके बाद 2014 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाया। जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी ने उन्हें 2014 का लोकसभा चुनाव चित्तौड़गढ़ से लड़वाया, जिसमें उन्हें जीत मिली। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में वह दोबारा चित्तौड़गढ़ से जीते। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले बीजेपी ने सीपी जोशी को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है।
चुनाव से पहले बीजेपी ने जोशी को बनाया अध्यक्ष
कुछ दिनों पहले ही राजस्थान में ब्राह्मण सम्मेलन हुआ था, उसमें सीपी जोशी ने भी शिरकत की थी। माना जा रहा है कि ब्राह्मण समुदाय को साथ लाने के लिए बीजेपी ने सीपी जोशी को चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया। सीपी जोशी ने इसी साल फरवरी में संसद में राष्ट्रपति की तुलना शबरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की थी। सीपी जोशी ने कहा था कि जैसे त्रेतायुग में माता शबरी भगवान राम के लिए आतुर थीं। वैसे ही आदरणीय राष्ट्रपति महोदया (द्रौपदी मुर्मु) जब संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रभु श्रीराम माता शबरी के स्वागत के लिए और उनका अभिनंदन करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप