विशाखापत्तनम से राजगीर पहुंची भारतीय नौसेना की बाइक रैली: नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव प्रोग्राम आयोजित, किया गया जागरूक – Nalanda News h3>
विशाखापत्तनम से राजगीर पहुंची भारतीय नौसेना की बाइक रैली।
बजाज ऑटो और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ साझेदारी में विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिवसीय बाइक रैली डेयर-2 मंगलवार को राजगीर नालंदा विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल लोग नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव सह इंटरेक्शन
.
कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आर पी सिंह परिहार, कमांडर अरविंद कृष्णनन, लेफ्टिनेंट विशाल प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मोहित कुमार समेत कई शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। अवेयरनेस ड्राइव में भारतीय नौसेना में करियर को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
रैली में पल्सर एनएस 400 जेड की गतिशीलता से लैस, भारतीय नौसेना के 15 निडर सवार 1649 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यह रैली विशाखापत्तनम से आईएनएस चिल्का, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, रांची, राजगीर और वाराणसी से होकर गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी, 2025 को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंट में समाप्त होगी, जो 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकता को मजबूत करने और ‘साहसी’ भावना को बनाए रखने में सशस्त्र बल की भूमिका को रेखांकित करेगी।
नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव सह इंटरेक्शन विथ स्टूडेंट प्रोग्राम में हुए शामिल।
इससे पूर्व इस रैली (डेयर 2) को वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, एवीएसएम, एनएम, चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापत्तनम में पूर्वी बेड़े के मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सशस्त्र बलों को स्थानीय समुदायों से जुड़ने का मौका देती है, ताकि भारतीय नौसेना के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके और युवाओं को सर्वोच्च सम्मान के साथ अपने देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस सहयोग के बारे में बात करते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग अध्यक्ष सुमित नारंग ने कहा, ‘हम भारतीय नौसेना के साथ हाथ मिलाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व अंतिम विध्वंसक-आईएनएस रणविजय द्वारा किया जाता है, ताकि ‘ डेयर2’ मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया जा सके।
इस पहल को समय की मांग बताते हुए पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, एवीएसएम, एनएम ने कहा, ‘डेयर 2’ युवा भारतीयों में सशस्त्र बलों के प्रति जुनून जगाने का एक संयुक्त प्रयास है और हम दोनों सशस्त्र बलों और पल्सर एनएस400जेड की ‘साहसिक’ भावना का जश्न मनाने के लिए इस 13 दिवसीय रैली में बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ भागीदारी करके रोमांचित हैं। हम बजाज ऑटो लिमिटेड को उनकी कुशल भागीदारी और देशभक्ति और एकता के संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए धन्यवाद देते हैं।’