विवाह योजना की राशि बढ़ी, प्लेन से तीर्थ दर्शन, गांवों में खेल मैदान, 48,000 करोड़ का निर्माण कार्य… शिवराज कैबिनेट की बडी बातें

109
विवाह योजना की राशि बढ़ी, प्लेन से तीर्थ दर्शन, गांवों में खेल मैदान, 48,000 करोड़ का निर्माण कार्य… शिवराज कैबिनेट की बडी बातें

विवाह योजना की राशि बढ़ी, प्लेन से तीर्थ दर्शन, गांवों में खेल मैदान, 48,000 करोड़ का निर्माण कार्य… शिवराज कैबिनेट की बडी बातें

भोपाल : एमपी के पचमंढ़ी में शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan two day cabinet meeting) अपने साथियों के साथ चिंतन करने रहे हैं। चिंतन के दौरान के कई महत्वपूर्ण (shivraj singh chouhan big announcement ) फैसले लिए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब गोवर्धन प्रोजेक्ट प्रारंभ होंगे। इसके तहत लोगों से गाय के गोबर की खरीद होगी। गुजरात सहित अन्य राज्यों में गौ-संवर्धन और गौ-संरक्षण के प्रयोगों का अध्ययन कर मध्यप्रदेश में नवीन कार्यों की शुरूआत होगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में गोबर धन योजना में पीएनजी संयंत्र के संचालन के सफल प्रयोग को अन्य स्थानों तक ले जाया जाएगा। गाय के गोबर का उपयोग बड़े पैमाने पर गौ-काष्ठ के निर्माण में किया जाता है।


उन्होंने कहा कि इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे गौ-पालकों को भी राशि प्राप्त होगी। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा। योजना के अंतर्गत बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना–2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है। यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी।

सरकार मेरे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत है मुझे बता दें, बदलने में देर नहीं लगेगी… शिवराज सिंह चौहान ने किसे चमकाया?
इसके साथ ही सीएम शिवराड सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 48 हजार करोड़ के निर्माण कार्य होना है। निर्माण कार्य के लिए पीआईयू सहित प्रतिष्ठित और अच्छी साख वाली संस्थाओं को सूचीबद्ध किया जाए। इनमें भारत सरकार की संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जाए। प्रदेश में आगामी समय में होने वाले निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए इन एजेंसियों को भी दायित्व सौंपने पर विचार किया जा सकता है।

कमलनाथ ने गरीबों का हक छीना, शिवराज सिंह चौहान ने लौटाया… सरकार के दो साल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि निर्माण कार्यों को पैटी कॉन्ट्रेक्टर को देने की प्रक्रिया का‍ नियमन और नियंत्रण आवश्यक है। समस्त निर्माण विभागों को इस पर चिंतन-मनन कर, अन्य राज्यों में चल रही व्यवस्था का आंकलन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संचालित सर्किट हाऊस और विश्राम गृहों के रखरखाव और संचालन के लिए भी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मजदूर की बेटी ने पास की गेट की परीक्षा, बातकर सीएम भी हुए कायल, आगे की पढ़ाई का दिया भरोसा
इसके साथ ही प्रदेश में भामाशाह योजना फिर से सीएम ने आरंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 08 हजार 700 पटवारियों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जा चुके हैं। लैण्ड टाइटलिंग का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि संबंधी मामलों के निराकरण में ड्रोन की मदद ली जाए। प्रदेश में डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सायबर तहसील स्थापित की जाए।

हर गांव में खेल मैदान

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के हर गांव में खेल मैदान विकसित किया जाए। भूमि चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया जाए और मनरेगा के अंतर्गत खेल मैदान विकसित किये जाएं। बैठक में जानकारी दी गई कि हर्बल उत्पादों के व्यापार से बिचौलियों को हटाने के लिए वेब पोर्टल विकसित किया गया है और उनके विक्रय के लिए प्रत्येक जिले में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार वन क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाने और उनके बेहतर प्रबंधन के लिए रहवासियों की सहभागिता से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई

वहीं, सीएम ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा, जहां एमबीबीएस मतलब मेडिकल की पढ़ाई। हम इस साल हिंदी में प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दुनिया का हर एक देश अपनी भाषा में पढ़ाई करता है तो हम अंग्रेजी के गुलाम क्यों बने हैं। हमारे मध्यमवर्गीय गरीब परिवारों के बच्चे, गांव से आने वाले बच्चे यह अंग्रेजी नहीं जानते। इसलिए इनमें एक टैलेंट होने के बाद भी इंफीएलटी कॉन्प्लेक्स जैसा रहता है अंग्रेजी नहीं आती, अंग्रेजी की पात्रता नहीं है। हिंदी में भी पढ़ाई की जा सकती है, इसलिए पूरी कोर्स की पूरी किताबें हिंदी में बन रही है।

तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है। 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी। अगर संभव हुआ तो दूरस्थ तीर्थ स्थानों पर वायुयान से हमारे बुजुर्गों को दर्शन के लिए ले जाएंगे।

Shivraj Singh Chouhan

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News