विवाद बहादुर बने RJD विधायक फतेह सिंह, देवी दुर्गा के बाद भगवान राम को काल्पनिक बताया, बवाल

10
विवाद बहादुर बने RJD विधायक फतेह सिंह, देवी दुर्गा के बाद भगवान राम को काल्पनिक बताया, बवाल

विवाद बहादुर बने RJD विधायक फतेह सिंह, देवी दुर्गा के बाद भगवान राम को काल्पनिक बताया, बवाल

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुछ दिनों से विवाद बहादुर बने हुए हैं। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन सासाराम जिले की डेहरी सीट से पहली बार एमएलए बने फतेह बहादुर सिंह उर्फ फतेह बहादुर कुशवाहा ने भगवान राम को काल्पनिक बताकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बैठे-बिठाए सदन में सरकार को सनातन विरोधी बताने का मौका दे दिया है। फतेह ने पहले देवी दुर्गा को भी काल्पनिक कहा था जिस पर बवाल हुआ था। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने विधायक के बयान को मानसिक दिवालियापन करार दिया है।

विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में भगवान राम को काल्पनिक बताया। फतेह ने कहा कि ब्राह्मणों ने पाखंड फैलाया और हजारों वर्षों तक शूद्रों को शिक्षा से वंचित रखा। फतेह के बयान पर भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी विधायक मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। बबलू ने कहा कि मोहम्मद साहब को मानने वाले, भगवान को क्या मानेंगे? फतेह बहादुर के बयान पर ये लगातार तीसरा विवाद है। उन्होंने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में कहा था कि एक पार्टी सभी हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाकर एकजुट होने कहती है लेकिन 72 प्रतिशत पिछड़े हिन्दुओं को 10 प्रतिशत मनुवादी स्वभाव के हिन्दुओं से ज्यादा खतरा है। 

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, हिंदू संगठन भड़के

फतेह बहादुर सिंह ने दशहरा के बाद देवी दुर्गा को लेकर भी विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने दुर्गा पूजा पर होने वाले खर्च को फिजूलखर्ची कहा था। उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा की कहानी और देवी काल्पनिक हैं। विधायक ने कहा था कि जब अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाया तब भारत की आबादी 30 करोड़ थी। देवी दुर्गा के हथियार तब कहां थे, उन्होंने अंग्रेजों का संहार क्यों नहीं किया। इस बयान को लेकर डेहरी कोर्ट में विधायक के खिलाफ एक कोर्ट केस भी दायर हुआ है। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई बीजेपी नेताओं ने फतेह सिंह के बयान को सनातन विरोधी बताते हुए राज्य सरकार और आरजेडी-जेडीयू पर हमला बोला था। गिरिराज ने कहा था कि ये लोग बार-बार सनातन का अपमान कर रहे हैं। मंत्री रामायण का तो विधायक देवी दुर्गा का अपमान करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन को चुनौती दी थी कि हिम्मत है तो उसके नेता मोहम्मद साहब या कुरान पर इस तरह का बयान देकर देख लें, सिर तुन से जुदा हो जाएगा। 

मुस्लिमों से ज्यादा इनसे खतरा, दुर्गा जी के बाद तेजस्वी के MLA फतेह बहादुर के निशाने पर 10 प्रतिशत हिंदू

जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री श्रवण कुमार ने फतेह के बयान को तब उनका निजी बयान बताकर आरजेडी और सरकार का बचाव किया था। श्रवण ने कहा था कि चाहे सनातन धर्म हो या कोई और धर्म, हमें सबका सम्मान करना चाहिए। जो लोग राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में हैं, उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। नीतीश रामायण पर विवाद पैदा करने वाले आरजेडी के मंत्री चंद्रशेखर को पहले हड़का भी चुके हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News