विवादित बयान पर धारीवाल को घेरा विपक्ष ने, मंत्री ने सदन में मांगी माफीः भाजपा का वैल में हंगामा, सुरक्षा कर्मियों और विधायकों में धक्कामुक्की | Dhariwal over controversial statement, Minister apologized in assembly | Patrika News h3>
राजस्थान विधानसभा में संसदीय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कल रेप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने मंत्री धारीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर वैल में आकर नारेबाजी की।
जयपुर
Published: March 10, 2022 04:01:30 pm
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में संसदीय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कल रेप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने मंत्री धारीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर वैल में आकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके साथ रालोपा विधायक पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल ने धारीवाल को लेकर समाचार पत्र में छपी फोटो को लहराया तो स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए और उन्होंने मार्शल को रालोपा विधायकों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। मार्शल आगे बढ़े तो भाजपा विधायकों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद अन्य सुरक्षा कर्मियों को बुलाया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और विधायकों में जमकर धक्कामुक्की हुई। विधायकों ने सुरक्षा कर्मियों को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस बीच हंगामा तेज होते देख स्पीकर जोशी ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायक वैल में ही धरने पर बैठ गए। शोर शराबे में ही सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। बाद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने सदन में कहा कि वे स्पीकर के आदेश की पालना में रालोपा विधायकों को एक बार सदन से बाहर जाने का निवेदन करते है। इसके बाद दोनों विधायक बाहर चले गए और उन्हें कुछ देर बाद ही वापस बुला लिया। इसके बाद धारीवाल ने भी दुबारा से सदन में माफी मांगी और फिर मामला शांत हुआ।
shanti dhariwal
इससे पहले विपक्ष ने प्रश्नकाल शुरू होते ही इस मामले को उठाते हुए शांति धारीवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर वैल में आकर हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कल हमने वॉक आउट किया था। इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल ने महिलाओं को लेकर जिस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया है उससे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि वह इस मामले को प्रश्नकाल में नहीं उठाकर शून्यकाल में उठाए, लेकिन भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य सदस्य भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इस पर सीपी जोशी ने भाजपा विधायकों को टोकते हुए कहा कि अगर आप को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करना तो करें लेकिन इस तरह से सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। इसी बीच भाजपा के सदस्य वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।
धारीवाल ने सदन में माफी मांगी
वही संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी सदन में माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने कल अनुदान मांगों पर बहस के दौरान उनके मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए थे। इसका आभास होते ही उन्होंने उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकालने की गुजारिश सभापति से की थी। शांति धारीवाल ने कहा कि वह मरु प्रदेश बोलना चाह रहे थे लेकिन उनके मुंह से मर्दों का प्रदेश निकल गया। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं का हमेशा सम्मान करता हूं और सम्मान करता रहूंगा। अगर फिर भी किसी को मेरे बयान से कोई ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। शांति धारीवाल के माफी मांगने के बावजूद भी भाजपा के सदस्य शांत नहीं हुए और वैल में नारेबाजी करते रहे, जिस पर स्पीकर सीपी जोशी को सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।
अगली खबर

राजस्थान विधानसभा में संसदीय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कल रेप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने मंत्री धारीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर वैल में आकर नारेबाजी की।
जयपुर
Published: March 10, 2022 04:01:30 pm
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में संसदीय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कल रेप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने मंत्री धारीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर वैल में आकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके साथ रालोपा विधायक पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल ने धारीवाल को लेकर समाचार पत्र में छपी फोटो को लहराया तो स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए और उन्होंने मार्शल को रालोपा विधायकों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। मार्शल आगे बढ़े तो भाजपा विधायकों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद अन्य सुरक्षा कर्मियों को बुलाया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और विधायकों में जमकर धक्कामुक्की हुई। विधायकों ने सुरक्षा कर्मियों को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस बीच हंगामा तेज होते देख स्पीकर जोशी ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायक वैल में ही धरने पर बैठ गए। शोर शराबे में ही सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। बाद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने सदन में कहा कि वे स्पीकर के आदेश की पालना में रालोपा विधायकों को एक बार सदन से बाहर जाने का निवेदन करते है। इसके बाद दोनों विधायक बाहर चले गए और उन्हें कुछ देर बाद ही वापस बुला लिया। इसके बाद धारीवाल ने भी दुबारा से सदन में माफी मांगी और फिर मामला शांत हुआ।
shanti dhariwal
धारीवाल ने सदन में माफी मांगी
वही संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी सदन में माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने कल अनुदान मांगों पर बहस के दौरान उनके मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए थे। इसका आभास होते ही उन्होंने उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकालने की गुजारिश सभापति से की थी। शांति धारीवाल ने कहा कि वह मरु प्रदेश बोलना चाह रहे थे लेकिन उनके मुंह से मर्दों का प्रदेश निकल गया। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं का हमेशा सम्मान करता हूं और सम्मान करता रहूंगा। अगर फिर भी किसी को मेरे बयान से कोई ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। शांति धारीवाल के माफी मांगने के बावजूद भी भाजपा के सदस्य शांत नहीं हुए और वैल में नारेबाजी करते रहे, जिस पर स्पीकर सीपी जोशी को सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।
अगली खबर