विरोध : पीसीसी ढलाई के बीच में लगा दी दीवार, स्कूल का रास्ता हुआ बंद

5
विरोध : पीसीसी ढलाई के बीच में लगा दी दीवार, स्कूल का रास्ता हुआ बंद

विरोध : पीसीसी ढलाई के बीच में लगा दी दीवार, स्कूल का रास्ता हुआ बंद

सैदनपुर गांव में पीसीसी ढलाई के बीच में एक ग्रामीण ने दीवार लगा दी है, जिससे स्कूल का रास्ता बंद हो गया है। इससे छात्रों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। डीएम को पत्र भेजकर निर्माण हटाने की गुहार…

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 20 Sep 2024 04:21 PM
share Share

विरोध : पीसीसी ढलाई के बीच में लगा दी दीवार, स्कूल का रास्ता हुआ बंद सड़क निर्माण के ढाई साल बाद जमीन को बता रहे रैयती निर्माण के समय किसी ने नहीं जताया था विरोध सैदनपुर गांव के लोगों ने डीएम को भेजा पत्र, निर्माण हटाने की लगायी गुहार स्कूल में बनता है बूथ, नहीं पहुंच पाएंगे वहां तक वाहन विधायक मद की राशि से हुई थी ढलाई, , ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश फोटो : 20हिलसा01 : हिलसा प्रखंड के सैदनपुर प्राथमिक विद्यालय की पीसीसी ढलाई रोड के बीच में लगी दीवार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा प्रखंड के सैदनपुर प्राथमिक स्कूल तक जाने वाली पीसीसी ढलाई के बीच में ग्रामीण ने दीवार लगा दी है। इससे स्कूल तक जाने का रास्ता आधा बंद हो चुका है। वहां तक आने जाने में लोगों का परेशानी हो रही है। सड़क निर्माण होने के ढाई साल बाद उसे रैयती जमीन बताकर बीच सड़क पर ही पांच फीट दीवार लगा दी गयी है। जबकि, निर्माण के समय इसे आम सहमति से बनाया गया था। निर्माण के समय किसी ने भी विरोध नहीं जताया था। सैदनपुर गांव के लोगों ने डीएम शशांक शुभंकर को पत्र भेजकर इस निर्माण को हटाने की गुहार लगायी है। इस स्कूल में हर चुनाव में बूथ भी बनता है। बीच सड़क पर ढलाई होने से वहां तक वाहन नहीं पहुंच पाएगा। ग्रामीणों के प्रयास से विधायक मद की राशि से इसकी ढलाई हुई थी। बीच सड़क पर दीवार लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण जैनेंद्र कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, रामप्रताप सिन्हा, वृन्द पासवान, विनोद पासवान व अन्य ने कहा कि वर्ष 2022 में विधायक मद से हिलसा योगीरपुर मुख्य मार्ग से सैदनपुर स्कूल तक संपर्क पथ की पीसीसी ढलाई करायी गयी थी। इस पथ की चौड़ाई 10 फीट है। अब तक इससे सभी तरह के वाहन आराम से स्कूल तक आया करते थे। संपर्क पथ बनने के समय आसपास के सभी जमीन मालिक मौजूद थे। उस समय किसी ने आपत्ति नहीं जतायी। सभी की सहमति के बाद इस सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क बनने के लंबे समय के बाद एक ग्रामीण ने रैयती कहते हुए सड़क को ही घेर लिया है। जबकि, उसकी पत्नी इसी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पद पर कार्यरत है। ढलाई में पिलर कर लगा दी है चार फीट दीवार : ग्रामीण मुन्ना कुमार ने संपर्क पथ के बीच से ढलाई पर ही दोनों तरफ पिलर कर चार फीट ऊंची पक्की दीवार लगा दी है। इससे स्कूल तक जाने का रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। बच्चों व ग्रामीणों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बीच सड़क में दोनों तरफ दीवार लगने के कारण अक्सर इसमें छात्र टकराते रहते हैं। इससे बच्चे चोटिल भी हो सकते हैं। स्कूल तक नहीं पहुंचेगा कोई वाहन : रास्ता बंद होने से स्कूल तक कोई चरपहिया वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। अब तक अधिकारी आराम से स्कूल तक वाहनों से पहुंचकर इसका निरीक्षण करत थे। उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रास्ता बंद होने लोग काफी परेशान हैं। जबकि, मुन्ना कुमार की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है। उनका केंद्र भी इसी स्कूल में है। इस संबंध में मुन्ना कुमार ने बताया कि सड़क का कुछ हिस्सा रैयती जमीन में बनाया गया है। इसकी मापी कर अपने जमीन को घेर रहा हूं। कहते हैं अधिकारी : स्कूल के पास पीसीसी ढलाई के बीच में दीवार लगाए जाने की जानकारी मिली है। जल्द ही जमीन की मापी कर जनहित को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। इकबाल अहमद, सीओ

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News