विरासत में मिला है ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट प्रेम, शौक के लिए माधवराव ने कांग्रेसी को लगा दी थी फटकार
पिता भी थे क्रिकेट के शौकीन
ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजनीति और क्रिकेट विरासत में मिली है। सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया भी क्रिकेट के शौकीन थे। वो भी अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे। माधव राव सिंधिया बीसीसीआई के अध्यक्ष भी थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पिता की तरह ही एक्टिव राजनेता हैं।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में अक्सर क्रिकेट खेलते दिखते हैं। क्रिकेट के अलावा सिंधिया को अपने पिता की तरह स्वीमिंग का भी लगाव है। हालांकि स्वीमिंग की फोटो सोशल मीडिया में कम वायरल होती हैं।
ट्विटर के बॉयो में लिखते हैं क्रिकेट प्रेमी
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ट्विटर में बॉयो में खुद को क्रिकेट प्रेमी खिलते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले सबसे पहले अपने ट्विटर का बॉयो बदला था। उन्होंने कांग्रेस शब्द हटाते हुए खुद को क्रिकेट प्रेमी बताया था।
जब भी मौका मिलता है क्रिकेट खेलते हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को जब भी मौका मिलता है वो क्रिकेट के मैदान बैट लेकर पहुंच जाते हैं। हाल ही में वो अपने ग्वालियर दौरे पर नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड का जायजा लेने पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने बैटिंग की थी। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान के बेटे ने बुधनी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया था जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे।
माधवराव सिंधिया ने अहमद पटेल को लगाई थी फटकार
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह माधवराव सिंधिया भी क्रिकेट प्रेमी थे। माधवराव सिंधिया की क्रिकेट के कई किस्से मशहूर थे। कहा जाता है कि एक बार सांसदों के बीच खेले गए मैच में माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल को फटकार लगाई थी। दरअसल, ऐसा है कि अहमद पटेल ऐसी बैटिंग कर रहे थे माधवराव को स्ट्राइक ही नहीं मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा था कि ये मैं सिर्फ दौड़ने के लिए हूं, मुझे बैटिंग क्यों नहीं दे रहे हो।
महाआर्यमन सिंधिया भी क्रिकेट के शौकीन
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी क्रिकेट के शौकीन हैं। सार्वजानिक जीवन में उन्हें कई बार क्रिकेट खेलते गया है। महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हैं। माना जा रहा है कि क्रिकेट के सहारे महाआर्यमन सिंधिया राजनीति के पिच पर उतरेंगे।