विराट कोहली के कप्तानी छोड़ते ही जो रूट इस मामले में निकले उनसे आगे h3>
Most 50 plus scores as Test Captain, Joe Root vs Virat Kohli: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेल अपनी टीम को हारने से तो बचाया ही साथ ही उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली के कप्तानी से हटते ही रूट ने उनका एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। कोहली के नाम बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, मगर रूट ने विंडीज के खिलाफ 109 रन की पारी खेल उनको पीछे कर दिया है। रूट का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान यह 39वां 50 से अधिक का स्कोर है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कोई 50 रन से अधिक की पारी नहीं खेली है, मगर वह खेलते भी तो वह उनके इस खाते में नहीं जुड़ती।
इस सूची में टॉप पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 61 बार 50 से अधिक रन बनाए थे।
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
61: ग्रीम स्मिथ
54: रिकी पोंटिंग
51: एलन बॉर्डर
43: मिस्बाह उल हक
41: क्लाइव लॉयड
39: जो रूट*
39: स्टीफन फ्लेमिंग
38: विराट कोहली
बात मुकाबले की करें तो पांचवे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 217/1 से की। दिन की शुरुआत में मेहमान टीम के पास 153 रनों की बढ़त थी। जैक क्रॉली (Zak Crawley) अपना शतक पूरा कर चुके थे, वहीं पांचवे दिन कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर हार को टाल दिया। इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी 349 रनों पर घोषित कर दी। जैक क्रॉली ने 121 और जो रूट ने 109 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड ने विंडीज के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (33) और जॉन कैंपबेल (22) ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े, यह रन बनाने के लिए उन्होंने 25 ओवर खेले। मगर कप्तान के आउट होते ही मेजबान टीम ने लगातार अपने चार विकेट खो दिये। कुछ ही ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 59/0 से 67/4 पहुंच गया। तब ऐसा लगने लगा कि शायद इंग्लैंड यह मैच जीत सकती है, मगर तब पहली पारी के शतकवीर नक्रमाह बोनेर जेसन होल्डर के साथ इंग्लैंड की जीत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए।
नक्रमाह बोनेर ने 138 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 38 रन बनाए, वहीं इस दौरान जेसन होल्डर ने उनका बखूबी साथ दिया। होल्डर ने 101 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 5वें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान बोनेर और होल्डर ने 214 गेंदों का सामना किया।
Most 50 plus scores as Test Captain, Joe Root vs Virat Kohli: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेल अपनी टीम को हारने से तो बचाया ही साथ ही उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली के कप्तानी से हटते ही रूट ने उनका एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। कोहली के नाम बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, मगर रूट ने विंडीज के खिलाफ 109 रन की पारी खेल उनको पीछे कर दिया है। रूट का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान यह 39वां 50 से अधिक का स्कोर है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कोई 50 रन से अधिक की पारी नहीं खेली है, मगर वह खेलते भी तो वह उनके इस खाते में नहीं जुड़ती।
इस सूची में टॉप पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 61 बार 50 से अधिक रन बनाए थे।
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
61: ग्रीम स्मिथ
54: रिकी पोंटिंग
51: एलन बॉर्डर
43: मिस्बाह उल हक
41: क्लाइव लॉयड
39: जो रूट*
39: स्टीफन फ्लेमिंग
38: विराट कोहली
बात मुकाबले की करें तो पांचवे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 217/1 से की। दिन की शुरुआत में मेहमान टीम के पास 153 रनों की बढ़त थी। जैक क्रॉली (Zak Crawley) अपना शतक पूरा कर चुके थे, वहीं पांचवे दिन कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर हार को टाल दिया। इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी 349 रनों पर घोषित कर दी। जैक क्रॉली ने 121 और जो रूट ने 109 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड ने विंडीज के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (33) और जॉन कैंपबेल (22) ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े, यह रन बनाने के लिए उन्होंने 25 ओवर खेले। मगर कप्तान के आउट होते ही मेजबान टीम ने लगातार अपने चार विकेट खो दिये। कुछ ही ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 59/0 से 67/4 पहुंच गया। तब ऐसा लगने लगा कि शायद इंग्लैंड यह मैच जीत सकती है, मगर तब पहली पारी के शतकवीर नक्रमाह बोनेर जेसन होल्डर के साथ इंग्लैंड की जीत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए।
नक्रमाह बोनेर ने 138 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 38 रन बनाए, वहीं इस दौरान जेसन होल्डर ने उनका बखूबी साथ दिया। होल्डर ने 101 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 5वें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान बोनेर और होल्डर ने 214 गेंदों का सामना किया।