विमेंस वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान: PCB चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत BCCI और ICC न्यूट्रल वेन्यू का करने ऐलान

1
विमेंस वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान:  PCB चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत BCCI और ICC न्यूट्रल वेन्यू का करने ऐलान

विमेंस वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान: PCB चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत BCCI और ICC न्यूट्रल वेन्यू का करने ऐलान

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Women’s Team Won’t Play In India For 2025 World Cup, PCB Chief Seeks Neutral Venue”

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान विमेंस टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने सभी मैच जीते।

पाकिस्तान विमेंस टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 में खेलने के लिए नहीं आएगी। पाकिस्तान विमेंस टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। भारत 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि उनकी महिला टीम इस साल के आखिर में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में हुए समझौते के तहत हाइब्रिड मॉडल का पालन करते हुए अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी दरअसल पाकिस्तान ने हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। टीम इंडिया राजनीतिक कारणों की वजह से पाकिस्तान में जाकर अपने मैच नहीं खेले। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में हुए।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का दौरान नहीं किया था। सभी मैच दुबई में खेले।

हाइब्रिड मॉडल पर PCB और BCCI के बीच हुआ समझौता भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के ICC प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की स्थिति में दोनों को अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की अनुमति होगी। नकवी ने कहा कि टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) न्यूट्रल वेन्यू पर फैसला करेंगे।

पाकिस्तान ने अपने सभी पांच मैच जीते पाकिस्तान विमेंस टीम ने लाहौर में आयोजित हुए क्वालिफायर में अपने सभी पांच मैच जीते। उन्होंने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर मुख्य दौर के लिए आसानी से क्वालीफाई किया। वहीं भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… वैभव का अपनी पहली बॉल पर सिक्स:IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने, आउट होने के बाद सूर्यवंशी ने आंसू पोछे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

IPL-18 के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…