विन डीजल से अनबन के बाद जस्टिन लिन से छोड़ी Fast 10, इधर 300 करोड़ तक पहुंचा फिल्म का बजट h3>
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast and Furious) फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए एक बुरी और एक अच्छी खबर है। बुरी खबर से शुरुआत करते हैं। ऐक्टर और प्रड्यूसर विन डीजल (Vin Diesel) से अनबन के बाद डायरेक्टर जस्टिन लिन ने Fast 10 के लिए काम करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर फिल्म छोड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है। चर्चा है कि जस्टिन लिन (Justin Lin) की जगह अब मार्वल की फिल्म ‘द इनक्रेडिबल हल्क’ के डायरेक्टर लुइस लेटरियर (Louis Leterrier) ने ले ली है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि लुइस एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, लेकिन जस्टिन लिन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी’ की 9 में से 5 फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। ऐसे में उनका इस तरह फिल्म को छोड़ देना फैंस के लिए झटका है। हालांकि, इसी के साथ एक अच्छी खबर यह है कि ‘फास्ट 10’ में इस बार फैंस को अब तक के सबसे खतरनाक स्टंट्स और विजुअल्स देखने को मिलेगें। ऐसा इसलिए यह सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है, जिसका बजट 300 मिलियन डॉलर है।
सोशल मीडिया से लेकर खबरों की दुनिया तक हर तरह जस्टिन लिन के फिल्म छोड़ने की चर्चा हो रही है। समझा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की 10वीं फिल्म ‘फास्ट 10’ को लेकर उनमें और विन डीजल के बीच कुछ अनबन हो गई है। ऐसे में दोनों आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। ‘द हॉलिवुड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने 23 अप्रैल को फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ चेंजेज को लेकर जस्टिन लिन और विन डीजल के बीच अनबन हुई। बताया जाता है कि जस्टिन ने इसी के बाद फिल्म छोड़ने का फैसला किया और कहा कि यह उनकी मानसिक शांति के लिए जरूरी है।
कहानी बदलने को लेकर हुई अनबन!
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विन डीजल फिल्म में कुछ नए बदलाव करना चाहते थे। लेकिन जस्टिन लिन के साथ उनकी मीटिंग अच्छी नहीं रही। बल्कि मीटिंग खत्म होने के बाद ‘दरवाजे को गुस्से में जोर से बंद करने’ की भी आवाज आई। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2001 में हुई थी। विन डीजल जहां पहली फिल्म से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, वहीं वह हर फिल्म में डॉम का लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं। Fast 10 अगले साल 19 मई, 2023 को रिलीज होगी। हिंदुस्तान में इसकी टक्कर सलमान खान की ईद रिलीज ‘टाइगर 3’ से होगी।
हर दिन शूट पर खर्च हो रहे हैं 1 मिलियन डॉलर
दूसरी ओर, ताजा रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि ‘फास्ट एंड द फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की यह नई फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का बजट बढ़ाकर 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2291 करोड़ रुपये है। यूनिवर्सल पिक्चर्स इस फिल्म के प्रोडक्शन पर हर दिन करीब 1 मिलियन डॉलर खर्च कर रही है। यही नहीं, इस फिल्म से कई नए ऐक्टर्स के भी जुड़ने की खबर है। ऐसे में बजट लगातार बढ़ रहा है।
Fast 10 में जेसन मोमोआ और ब्री लार्सन की एंट्री
‘फास्ट 10’ में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज, लुडाक्रिस, चार्लीज थेरॉन, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल और टायरेस गिब्सन भी होंगे। ये सभी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह ही अपने किरदार को आगे बढ़ाएंगे। जबकि अब खबर है कि इस नई फिल्म में ब्री लार्सन और जेसन मोमोआ जैसे ऐक्टर्स की भी एंट्री हुई है। इनकी फीस की वजह से भी फिल्म का बजट आसमान छूने लगा है। Fast 10 का बजट दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। इसमें ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स ‘, मार्वल्स एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
ड्वेन जॉनसन ने भी ठुकरा दी फिल्म
वैसे, बीते दिनों फिल्म को एक बड़ा झटका तब लगा था जब ड्वेन जॉनसन ने ‘फास्ट 10’ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म में एजेंट लुकस हॉब्स का किरदार निभाने वाले ड्वेन जॉनसन ने विन डीजल का ऑफर ठुकरा दिया। यही नहीं, ड्वेन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर विन डीजल पर आरोप लगाए कि उन्होंने ऑफर में कई बदलाव किए।
कहानी बदलने को लेकर हुई अनबन!
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विन डीजल फिल्म में कुछ नए बदलाव करना चाहते थे। लेकिन जस्टिन लिन के साथ उनकी मीटिंग अच्छी नहीं रही। बल्कि मीटिंग खत्म होने के बाद ‘दरवाजे को गुस्से में जोर से बंद करने’ की भी आवाज आई। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2001 में हुई थी। विन डीजल जहां पहली फिल्म से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, वहीं वह हर फिल्म में डॉम का लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं। Fast 10 अगले साल 19 मई, 2023 को रिलीज होगी। हिंदुस्तान में इसकी टक्कर सलमान खान की ईद रिलीज ‘टाइगर 3’ से होगी।
हर दिन शूट पर खर्च हो रहे हैं 1 मिलियन डॉलर
दूसरी ओर, ताजा रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि ‘फास्ट एंड द फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की यह नई फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का बजट बढ़ाकर 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2291 करोड़ रुपये है। यूनिवर्सल पिक्चर्स इस फिल्म के प्रोडक्शन पर हर दिन करीब 1 मिलियन डॉलर खर्च कर रही है। यही नहीं, इस फिल्म से कई नए ऐक्टर्स के भी जुड़ने की खबर है। ऐसे में बजट लगातार बढ़ रहा है।
Fast 10 में जेसन मोमोआ और ब्री लार्सन की एंट्री
‘फास्ट 10’ में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज, लुडाक्रिस, चार्लीज थेरॉन, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल और टायरेस गिब्सन भी होंगे। ये सभी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह ही अपने किरदार को आगे बढ़ाएंगे। जबकि अब खबर है कि इस नई फिल्म में ब्री लार्सन और जेसन मोमोआ जैसे ऐक्टर्स की भी एंट्री हुई है। इनकी फीस की वजह से भी फिल्म का बजट आसमान छूने लगा है। Fast 10 का बजट दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। इसमें ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स ‘, मार्वल्स एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
ड्वेन जॉनसन ने भी ठुकरा दी फिल्म
वैसे, बीते दिनों फिल्म को एक बड़ा झटका तब लगा था जब ड्वेन जॉनसन ने ‘फास्ट 10’ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म में एजेंट लुकस हॉब्स का किरदार निभाने वाले ड्वेन जॉनसन ने विन डीजल का ऑफर ठुकरा दिया। यही नहीं, ड्वेन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर विन डीजल पर आरोप लगाए कि उन्होंने ऑफर में कई बदलाव किए।