विधायक पुत्र चाचा संग पहुंचा माफ़ी मांगने: संगठन के निर्देश पर हुआ सरेंडर, इंदौर में संगठन मंत्री ने दो घंटे बंद कमरे में की बैठक – Indore News h3>
इंदौर में संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने दो घंटे बंद कमरे में बैठक की।
इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार देर रात देवास की चामुंडा टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी। इससे पहले उन्होंने देवास कोतवाली थाने में सरेंडर किया, जहां पुलिस ने उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी। हालांकि, रुद्रा
.
देवास टेकरी विवाद को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सख्ती दिखाई। सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया था कि “कोई भी हो, कानून सबके लिए एक समान है, और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” संघ की ओर से भी नाराजगी जताई गई थी।
देर रात विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने वास कोतवाली थाने में सरेंडर किया।
आलाकमान की सख्ती के बाद बदली रणनीति बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मामले को शांत करने के लिए पहले यह तय किया गया था कि विधायक गोलू शुक्ला और रमेश मेंदोला देवास जाकर पुजारी और उनके परिवार से मिलेंगे। इसकी सूचना जनसंपर्क माध्यम से भी जारी की गई थी। लेकिन जब यह जानकारी संगठन तक पहुंची तो इसे रोक दिया गया। संगठन ने कहा कि विधायक पार्टी का चेहरा हैं, और उनके जाने से पार्टी की छवि प्रभावित हो सकती है।
इसके बाद तय हुआ कि रुद्राक्ष शुक्ला स्वयं देवास जाकर पहले थाने में सरेंडर करेंगे और फिर पुजारी से क्षमा मांगेंगे।
रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास की चामुंडा टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी।
संगठन मंत्री की बैठक में हुआ अंतिम निर्णय बीजेपी संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने इस पूरे मुद्दे को लेकर इंदौर के भाजपा कार्यालय में दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की। इसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, जिलाध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में हितानंद शर्मा ने स्पष्ट कहा कि अब इस विवाद पर किसी भी नेता को बयानबाजी नहीं करनी है।
बीजेपी संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने भाजपा कार्यालय में दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक खुद को और पार्टी को विवादों से बचाएं, और बेटे को भी शांत रहने के लिए कहें। संगठन चाहता है कि अब मामला पूरी तरह शांत हो और मीडिया में इसे लेकर कोई नई प्रतिक्रिया न आए।
चाचा के साथ पहुंचे थे थाने, चार साथी भी आए साथ रूद्राक्ष शुक्ला मंगलवार शाम 7:40 बजे अपने दोनों चाचा बब्बी शुक्ला और कमल शुक्ला के साथ कोतवाली थाने पहुंचे। उनके साथ चार अन्य युवक—अनिरुद्ध पंवार, अमन शुक्ला, लोकेश चांदवानी और मनीष तेजवानी भी मौजूद थे। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक ने जताई नाराजगी मध्य भारत क्षेत्र के पूर्व प्रचार प्रमुख और वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र जैन ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा—“सत्ता के लालच में कुकृत्य कब तक ढोएगी भाजपा?” साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि विधायक से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। हालांकि, दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है, न कि कोई आधिकारिक बयान।
प्रदेश अध्यक्ष का बयान- ‘किसी को भी नहीं है आपराधिक कृत्य करने का अधिकार ‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ शब्दों में कहा, “चाहे वह विधायक का बेटा हो या कोई और, किसी को भी अपराध करने का अधिकार नहीं है। प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और कानून अपना काम करेगा।”
विजयवर्गीय बोले- ‘अरे छोड़ो यार’ जब मीडिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से इस मामले में प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने टालते हुए सिर्फ इतना कहा- “अरे छोड़ो यार।”
दिग्विजय सिंह का आरोप- ‘शराब के नशे में था विधायक पुत्र ‘राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रुद्राक्ष शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शराब के नशे में चामुंडा टेकरी पहुंचा था। पुजारी के मना करने पर उससे मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों पर इस तरह का व्यवहार भाजपा की धर्मनिष्ठा पर सवाल खड़े करता है।
ये खबर भी पढ़ें …
आधी रात को माता टेकरी पहुंचा भाजपा विधायक का बेटा:देवास में पूजा करने की जिद पर अड़ा; पुजारी बोले- पट नहीं खोले तो मारपीट की