विधानसभा में बहस, Yogi ने अखिलेश को दिया जवाब ‘…लड़के हैं गलती हो जाती है’ | UP Assembly Budget Session Yogi Adityanath Akhilesh Yadav | Patrika News

59
विधानसभा में बहस, Yogi ने अखिलेश को दिया जवाब  ‘…लड़के हैं गलती हो जाती है’ | UP Assembly Budget Session Yogi Adityanath Akhilesh Yadav | Patrika News

विधानसभा में बहस, Yogi ने अखिलेश को दिया जवाब ‘…लड़के हैं गलती हो जाती है’ | UP Assembly Budget Session Yogi Adityanath Akhilesh Yadav | Patrika News

नहीं कह सकते ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’ बता दें कि कुछ साल पहले महिला अपराध के एक मामले में सपा संस्थापक व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने कहा था ‘लड़के हैं गलती हो जाती है।’ इस पर तंज कसते हुए योगी ने कहा, ‘अगर वह अपराधी है, चाहे वह कोई भी हो, उसके खिलाफ जीरे टॉलरेंस की नीति के तहत ही कार्रवाई होती है। नेता प्रतिपक्ष इस बात को समझते भी हैं और स्वीकार भी किया है कि कार्रवाई हुई है।’ योगी ने कहा, ‘यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहां अपराधियों के बारे में यह नहीं कहा जाता कि “लड़के हैं गलती हो जाती है।’

यह भी पढ़ें

आजम को मनाने के लिए अखिलेश ने राज्यसभा के लिए इन उम्मीदवारों के तय किए नाम, इनके चेहरों पर लगी है मुहर!

गुंडागर्दी जिनका पेशा, सपा करती है उनका समर्थन अभिभाषण के दौरान सीएम योगी बोले कि आप (सपा) हर उस अपराधी का समर्थन करते हैं, जो उत्तर प्रदेश में अराजकता के पर्याय थे। गुंडागर्दी जिनका पेशा था। अपराध किसी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है। खासकर महिला संबंधी अपराध, इसे लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। अपराधियों के खिलाफ कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। अगर अपराधी है तो जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्रवाई होती है। नेता प्रतिपक्ष ने भी स्वीकार किया है कि कार्रवाई होती है।

पांच वर्ष में कानून व्यवस्था बेहतर योगी ने कहा कि पांच वर्ष में कानून-व्यवस्था के बेहतर माहौल ने ही इस सरकार को फिर से इतना व्यापक जनसमर्थन दिलाया है। “प्रत्यक्षं किं प्रमाणं।” यहां विधायकों की संख्या इस बात का प्रमाण हैं। जनता और आधी आबादी ने जिस भाव के साथ हमें समर्थन दिया है, मैं उसका अभिनन्दन करता हूं। हम पूरी प्रतिबद्धता से कह रहे हैं कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कोई सरेआम अपराध करे, सरकार इसे स्वीकार नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें

मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाया जाने लगा राष्ट्रगान, बच्चे बोले- जन-गण-मन गाकर होता है फख्र

महिला अपराधों को रोकने के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ का गठन योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में हमने महिला अपराधों को रोकने के लिए ‘एंटी रोमियों स्क्वाड’ का गठन किया था। एंटी रोमियों के गठन के साथ ही 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना भी की गई है। बीते पांच वर्ष में लूट, हत्या, महिला संबंधी अपराध, डकैती सहित विभिन्न प्रकार के अपराधों में भारी गिरावट आई है। आंकड़े इसके गवाह हैं। कल प्रतिपक्ष के मित्रों ने यदि राज्यपाल का अभिभाषण सुना होता तो काफी चीजें क्लियर हो गई होतीं। बाकी जो कुछ बचेंगी उसे हम अपने जवाब में बता देंगे। पूर्व में चुनाव के समय और बाद में कई आपराधिक घटनाएं घटित होती थीं। इस बार भी चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ लोगों ने हरकत की थी। लेकिन उन हरकतों को हमने कुछ ही घंटों में कंट्रोल भी कर लिया था।

बहुत लोगों की गर्मी हुई शांत मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने गर्मी दिखाने का प्रयास किया था, उनकी गर्मी भी शांत हो रही है। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के अंदर नजीर बनी हुई है। 05 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। जबकि 2012-17 के बीच 700 से ज्यादा बड़े दंगे हुए थे।महीनों-महीनों तक मुजफ्फरनगर, लखनऊ, बरेली ,….”कोई ऐसा जिला नहीं था, जहां दंगा न हुआ हो। 2017-22 तक प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। कहीं कोई कर्फ्यू नहीं। नई सरकार के गठन के बाद राम नवमी पर सात राज्यों में दंगे हुए, यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ। हनुमंत जयंती पर कोई दंगा नहीं। हमें शिकायत मिलती थी, कि कोई बुजुर्ग है, कोई नवजात शिशु है, कोई बीमार व्यक्ति है, उसकी सहूलियत के लिए धर्मस्थलों पर से अनावश्यक माइक उतरने चाहिए। शोरगुल बंद होना चाहिए। हम ने लोगों से अपील की और अब तक एक लाख से अधिक माइक या तो उतर चुके हैं या उनकी आवाज कम हो गई है।

02 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति अपराधियों से जब्त की गई योगी ने कहा, ‘ईद के अवसर पर सड़कों पर कोई अराजकता नहीं हुई। शान्तिपूर्ण तरीके से पर्व और त्योहार मनाये गए। 02 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति अपराधियों/माफियाओं से जब्त की गई है। यह पहली बार हो रहा है। सबको सुरक्षा देना हमारा दायित्व है, सुविधा देना सरकार का कार्य है। पर्व और त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनवाने में हम सहयोग करेंगे। मैं अभिनन्दन करूंगा धर्मगुरुओं का जिन्होंने शांति और सौहार्द के इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज एक नजीर माना जा रहा है।’



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News