विधानसभा में गूंजेगा मां-बेटी के जिंदा जलने का मुद्दा…पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
प्रतिनिधि मंडल में शामिल विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री का बुल्डोजर गरीबों के आशियाने उजाड़ रहा है। झोपड़ी गिराने के लिए बुल्डोजर लेकर आने की क्या जरूरत थी। कहा कि अफसर बेलगाम हैं। गरीबों का उत्पीडन किया जा रहा है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सरकार का बुल्डोजर सिर्फ आम जनता के लिए है। रसूखदार और भाजपा से जुड़े लोगों पर बुल्डोजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं।
झोपड़ी गिराने के लिए बुल्डोजर लेकर आने की क्या जरूरत थी। कहा कि अफसर बेलगाम हैं। गरीबों का उत्पीडन किया जा रहा है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सरकार का बुल्डोजर सिर्फ आम जनता के लिए है। रसूखदार और भाजपा से जुड़े लोगों पर बुल्डोजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं।
विधान सभा में उठाएंगे मुद्दा
सपा प्रतिधिनिधि मंडल में शामिल विधायक मनोज पांडेय, अमिताभ बाजपेई, प्रदीप यादव, विनोद चतुर्वेदी, मोहम्मद हसन रूमी आदि ने पीडि़त परिवार से कहा कि ये मुद्दा विधानसभा में जोरशोर से उठाएंगे। सपा कार्यकर्ता तब तक चुप नहीं बैठेगें जब तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है। कहा कि पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी। कहा कि जिस तरह से गरीब परिवार पर जुल्म किया गया है ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व एमएलसी दिलीप यादव भी शामिल रहे।
मड़ौली में बनी अस्थाई पुलिस चौकी
मैथा तहसील के मड़ौली गांव में मां बेटी की जलकर मौत की घटना के बाद वहां पीएसी तैनात की गई थीं वहीं गुरुवार को अस्थाई पुलिस चौकी संचालित कर दी गई है। चौकी में एक सब इंस्पेक्टर व छह सिपाही तैनात किए गए हैं। उन्हें गांव में कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गई है। ताकि कोई माहौल खराब करने की कोशिश न कर सके।
13 फरवरी को अवैध कब्जा हटाने गई टीम के सामने मां-बेटी की झोपड़ी के अंदर जलकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। गांव में लोगों का बराबर आवागमन लगा है। हर कोई पीडि़त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर रहा है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गांव में गुरुवार को अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह गांव की गतिविधियों पर नजर रखें। साथ ही माहौल खराब करने की कोई कोशिश करे तो समय रहते अफसरों को सूचना देने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को सौंपी गई है।
इनकी की गई तैनाती
रूरा थाने के उपनिरीक्षक अनूप कुमार पांडेय, आरक्षी अमित कुमार, सुमित राठी, वैभव कुमार, जितेंद्र, सोनिया, मीनाक्षी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.