विधानसभा चुनाव: कार्रवाई करने वाले थाने को शाबाशी तो पिछले थाने से होगा जवाब तलब | Police stations will be held responsible for negligence in election | Patrika News h3>
सतनाPublished: Sep 25, 2023 10:30:07 am
आयोग का स्टेट फार्मूला जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में भी लागू किया
विधानसभा चुनाव: कार्रवाई करने वाले थाने को शाबाशी तो पिछले थाने से होगा जवाब तलब
सतना। चुनाव आयोग ने इस बार यह व्यवस्था दी है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अगर किसी जिले में किसी वाहन को पकड़ा जाता है तो इस बार उस जिले को तो शाबाशी मिलेगी। लेकिन जिन जिलों से होकर यह वाहन आया है उन जिलों से सवाल जवाब होगा। कमोवेश यही फार्मूला कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी लागू किया है। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान अगर किसी थाना क्षेत्र में कोई वाहन आचार संहिता के उल्लंघन में पकड़ा जाता है तो संबंधित थाने की तो सराहना होगी ही साथ ही पिछले जिन थाना क्षेत्रों से होकर यह वाहन गुजरा है उनसे सवाल जवाब किया जाएगा।
सतनाPublished: Sep 25, 2023 10:30:07 am
आयोग का स्टेट फार्मूला जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में भी लागू किया
विधानसभा चुनाव: कार्रवाई करने वाले थाने को शाबाशी तो पिछले थाने से होगा जवाब तलब
सतना। चुनाव आयोग ने इस बार यह व्यवस्था दी है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अगर किसी जिले में किसी वाहन को पकड़ा जाता है तो इस बार उस जिले को तो शाबाशी मिलेगी। लेकिन जिन जिलों से होकर यह वाहन आया है उन जिलों से सवाल जवाब होगा। कमोवेश यही फार्मूला कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी लागू किया है। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान अगर किसी थाना क्षेत्र में कोई वाहन आचार संहिता के उल्लंघन में पकड़ा जाता है तो संबंधित थाने की तो सराहना होगी ही साथ ही पिछले जिन थाना क्षेत्रों से होकर यह वाहन गुजरा है उनसे सवाल जवाब किया जाएगा।