विद्यालय को मर्ज करने का मामला गरमाया, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

5
विद्यालय को मर्ज करने का मामला गरमाया, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

विद्यालय को मर्ज करने का मामला गरमाया, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

ऐप पर पढ़ें

-भाकपा माले का भी ग्रामीणों को मिला साथ, विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी कर जमकर की नारेबाजी
-डीईओ या बीईओ के मौके पहुंचने और पुराने विद्यालय को जीवित रखने की मांग पर अड़े ग्रामीण

सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड के कोशियर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय कोशियर में विलय करने का मामला पूरी तरह गरमा गया है। शनिवार के बाद सोमवार को भी ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खुलने से पूर्व ही विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में मर्ज करने के खिलाफ पठन-पाठन को रोक दिया। इस दौरान सोमवार को भाकपा माले का भी साथ ग्रामीणों को मिला। जहां माले नेता व कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर तालाबंदी में सहयोग किया, वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की गई। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती ने कहा कि जब तक डीईओ या बीईओ कोशियर आकर मर्ज विध्यालय के भवन निर्माण का समाधान नहीं करते, विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी रहेगी। बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र के आलोक में स्थानीय बीईओ के निर्देश पर उक्त विद्यालय को मर्ज किया गया था। शनिवार को हंगामे के बाद सोमवार को भी कोशियर में भाकपा माले की अगुवाई में विद्यालय में तालाबंदी रही, जिससे पठन-पाठन कार्य पूरी तरह स्थगित रहा।

ग्रामीण बोले-1942 से चल रहा विद्यालय फिर मर्ज क्यों

ग्रामीणों का कहना है कि कन्या प्राथमिक विद्यालय कोशियर 1942 से चल रहा है और विद्यालय के नाम पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध है और भवन भी बना है। कमरे जर्जर हालत में हैं, फिर कैसे विद्यालय को मर्ज कर दिया गया? पत्र में भूमिहीन और भवनहीन विद्यालय को नियमत: मर्ज करने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण उस स्कूल का नामोनिशान खत्म कर वहां से दूरी पर स्थित प्लस टू विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। इधर, प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि कोशियर कन्या प्राथमिक विद्यालय का दूसरे स्कूल में मर्ज वापस लिया जाये और वहीं पर उस स्कूल के लिए भवन निर्माण कराया जाये। साथ ही उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोशियर, जिसका भवन जर्जर हो चुका है, उस विद्यालय का भी यथाशीघ्र भवन निर्माण कराया जाय। आंदोलन का नेतृत्व माले नेता पूर्व प्रमुख मदन सिंह, रामदत्त राम, पूर्व मुखिया कौशल सिंह यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य मनिरुदीन अली, शिवनरायण पंडित, मो इसफाक, भुनेश्वर सिंह, शिवसागर शर्मा, अशोक सिंह, शिवनाथ राम, अवधेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने किया।

कोट

कन्या प्राथमिक विद्यालय कोशियर के भवन की स्थिति देखते हुए बरसात भर के लिए स्थानांतरित किया गया है। जमीन उपलब्ध होने पर विद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ए हसन, डीईओ, भोजपुर

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News