विद्यार्थी परिषद ने निकाली समरसता पदयात्रा: सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा हुए शामिल, छात्रों को किया सम्मानित – Begusarai News

0
विद्यार्थी परिषद ने निकाली समरसता पदयात्रा:  सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा हुए शामिल, छात्रों को किया सम्मानित – Begusarai News

विद्यार्थी परिषद ने निकाली समरसता पदयात्रा: सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा हुए शामिल, छात्रों को किया सम्मानित – Begusarai News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से आयोजित अंबेडकर जयंती सप्ताह के दौरान रविवार को बेगूसराय में डुमरी पासवान टोला से दुर्गा स्थान तक समरसता पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा बस्ती के सैकड़ों महिला-पुरुष और छात्र-युवा सम्मिलित हुए। समरस

.

समरस भारत-समर्थ भारत, बाबा साहब का एक ही सपना समरस होगा भारत अपना के नारा के साथ डुमरी के सैकड़ों ग्रामीण पदयात्रा करते हुए दुर्गा स्थान पहुंचे, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और अतिथि सम्मान समारोह के बाद उद्बोधन सत्र हुआ।

इस अवसर पर सेवा बस्ती के दशम वर्ग में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले कोमल कुमारी व आशा कुमारी और 12वीं में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले लव कुमार, गोलू कुमार, सपना कुमारी और रेशम कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर ABVP के नगर सह मंत्री सूरज, मनीष, सचिन, राजन, सौरभ, वार्ड पार्षद उमेश राय, सुधीर कुमार, वशिष्ठ शर्मा, दिनेश, राम उदयगिरि, अर्जुन, पंकज, वकील एवं रमाकांत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शामिल अतिथि।

संविधान की धज्जियां उड़ा रहे

उप महापौर अनिता राय ने कहा कि ABVP का यह कार्यक्रम कई प्रकार से विशिष्ट है। बाबा साहब ने जिस विचार और सपनों के लिए संविधान का निर्माण किया, आज कई राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर उनके सपनों और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे प्रतिकूल परिस्थिति में संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता भारत के स्वाभिमान की रक्षा और अखंडता के लिए सेवा बस्ती में अपना प्रकल्प चला रहे हैं।

समाज के सभी विभेद को मिटाकर एक साथ चलने की यात्रा

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तप, तपस्या, त्याग, तर्पण और तेज के साथ समाज जीवन के हर क्षेत्र को अपने गतिविधियों का केंद्र बनाते हैं। बाबा साहब ने सामाजिक समरसता के लिए विचार प्रतिपादन किया था।

इस्लाम और ईसाईयत को दरकिनार कर बौद्ध धर्म को अपनाया। उस कारण से आज भारतीय समाज का एक बड़ा वर्ग सनातन धर्म से कटने से बच गया। इसलिए विद्यार्थी परिषद का यह समरसता यात्रा समाज के सभी विभेद को मिटाकर एक साथ चलने की यात्रा है l

छात्रों को किया सम्मनित।

उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा

प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने संपूर्ण भारत में सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर, पाठ्य सामग्री वितरण, समरसता यात्रा, सहभोज, व्याख्यान माला सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। विद्यार्थी परिषद बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए समाज की मुख्य धारा से कटे हुए वर्ग के बीच जाकर उनके सर्वमुखी उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

सेवा बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने कहा की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे मोहल्ले में इस प्रकार के आयोजन से एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हुआ। ऐसे कार्य से छात्र-छात्राओं को बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News