विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मुझे गीता व अन्य ग्रंथ कंटस्थ है, भाजपा वालों को है तो आए सामने | Congress candidate Sitaram Aggarwal did public relations | News 4 Social

20
विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मुझे गीता व अन्य ग्रंथ कंटस्थ है, भाजपा वालों को है तो आए सामने | Congress candidate Sitaram Aggarwal did public relations | News 4 Social

विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मुझे गीता व अन्य ग्रंथ कंटस्थ है, भाजपा वालों को है तो आए सामने | Congress candidate Sitaram Aggarwal did public relations | News 4 Social


जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर का विधानसभा चुनाव है। विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। चुनाव में अब सिर्फ चार दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में पूरा जोर प्रचार प्रसार में लगा दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने सोमवार को कई वार्डो का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने सीताराम अग्रवाल का फूल माला पहनकर और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल ने सभी लोगों को गोपाष्टमी पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर दिखावा करती है। जबकि कांग्रेस पार्टी सभी धर्म का सम्मान करती है। गाय हमारी माता है और हम गाय की पूजा कई वर्षों से कर रहे हैं। यह पूजा तब से हो रही है जब से भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन आज भाजपा धर्म के नाम पर आडंबर कर रही है।

अग्रवाल ने कहा कि मेरी अंतरात्मा विद्याधर नगर में बसी हुई है। यहां की जनता ही मेरा सब कुछ है। आज जो भाजपा प्रत्याशी वोट मांग रही है। वह तो यहां की जनता को जानती भी नहीं है। मैं यहां का रहने वाला हूं। यहां के लोगों का दुख दर्द समझता हूं। ऐसा कोई भी विद्याधर नगर का इलाका नहीं है जिसे मैं जानता नहीं हूं। एक बड़ी बात यह भी है कि यहां के 75000 से ज्यादा घरों में मैंने अब तक डोर टू डोर जनसंपर्क कर लिया है। ऐसे में यहां के लाखों लोगों को मैं व्यक्तिगत तरीके से जानता हूं। और यहां के लाखों लोग मुझे अपने भाई और बेटे की तरह अच्छे से जानते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी अग्रवाल ने कहा कि आप लोग मुझे इतना प्यार दे रहे हो, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता हूं। अग्रवाल ने कहा कि आप लोग मुझे जिताएं, मैं आपसे वादा करता हूं कि विद्याधर नगर में ऐसा कोई भी काम नहीं बचेगा। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां सभी विकास कार्य होंगे। अग्रवाल ने कहा कि अगर मैं चुनाव हारा तो यह समझ लेना कि फिर कभी कोई भला आदमी चुनाव लड़ने नहीं आएगा। भाजपा वाले धर्म के नाम पर दिखावा करते है। उनसे ज्यादा गीता, ग्रंथ, आरती और चालिसाएं कंटस्थ है। अगर भाजपा वालों को याद है तो आए मेरे सामने। मैं सुबह चार बजे उठकर मंदिर जाता हूं और रात तक लोगों की सेवा करता हूं।

अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर कहा कि वह हर बार नई सीट से चुनाव लड़ती है। कभी सवाई माधोपुर से तो कभी राजसमंद से चुनाव लड़ती है। इस बार भाजपा ने यहां के विधायक नरपत सिंह का टिकट काटकर दीया कुमारी को भेजा है। ऐसे में साफ है कि भाजपा डरी हुई है। भाजपा को मालूम है कि विद्याधर नगर में भाजपा हारेगी। इसलिए उन्होंने उम्मीदवार को बदलकर अपनी इज्जत बचाने का प्रयास किया है।

अग्रवाल ने सोमवार को मुरलीपुरा, हरमाड़ा, खिरणी फाटक, खातीपुरा रोड, सीकर रोड, निवारू रोड सहित कई स्थानों पर जनसंपर्क किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News