विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जा रहे तो ठगों के नए तरीके को जान लो, ऐसे खाली कर रहे Bank Account
Cyber Crime Bank Account Update: आनलॉइन ठगी के केस बढ़ते ही जा रहे है। जालसाज लोगों को उनकी जरूरत की चीज सस्ते में देने का सपना दिखा लूट रहे हैं। ऐसे ही मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक युवक को डेटा साइंस का कोर्स लंदन की यूनिवर्सिटी से सस्ते में कराने का ऑफर दिया गया। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट लेकर फरार हो गए।
हाइलाइट्स
- ठगों ने राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति को बनाया शिकार
- लंदन यूनिवर्सिटी से कम फीस में डेटा साइंस की पढ़ाई का दिया था झांसा
- साइबर क्रिमिनलसोशल मीडिया से ढूंढ रहे टारगेट, रहिए सावधान
राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में रहने वाले संजीव ने बताया कि 12 फरवरी को उन्हें फेसबुक पर डेटा साइंस का कोर्स लंदन की यूनिवर्सिटी से करवाने के बारे में ऐड से जानकारी हुई। उन्होंने उसके लिंक को खोलकर अपनी डिटेल दी। इसके बाद उनके पास महिला समेत दो लोगों ने कॉल किया। संजीव ने बताया कि डिस्टेंस कोर्स की फीस 65 हजार रुपये थी, लेकिन उन्हें बताया कि वह कोर्स सिर्फ 10 हजार रुपये उन्हें मिल जाएगा। इसके लिए फौरन पेमेंट करना होगा। ठगों ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का लिंक भी भेजा था। उन्होंने 10 हजार रुपये की पेमेंट कर दी। बाद में आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
कई देशों की यूनिवर्सिटी के नाम पर करते हैं ठगी
एसीपी क्राइम भास्कर वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में ठग लोगों को अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया समेत कई ऐसे देशों की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का झांसा देते हैं। कई बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटी डिस्टेंस कोर्स करवाती हैं, लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में ठग इन्हीं देशों की यूनिवर्सिटी बताकर लोगों को चूना लगाते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
-सोशल मीडिया पर मिली यूनिवर्सिटी की जानकारी वेरीफाई करने के बाद उसमें अपनी डिटेल दें।
-कोई नई यूनिवर्सिटी का नाम सामने आए तो उसके बारे में पूरी रिसर्च करें।
-कई बार नामी यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बताकर लोगों के साथ ठगी की जाती है, ऐसे में फीस और एडमिशन के बारे में अधिकारी साइट पर जाकर जानकारी कर सकते हैं।
-वेबसाइट को ठगों के भेजे लिंक से खोलने के स्थान पर उसकी वेबसाइट की जानकारी जुटाकर खोलें।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप