विदेशी महिला से धोखाधड़ी का मामला: बांग्लादेशी नागरिक को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, आरोपी ने खुद को बताया था वृंदावन इस्कॉन का भक्त – Mathura News h3>
पुलिस ने जांच की और शुक्रवार को स्वरूपदास उर्फ मिथुर चन्द्रपाल पुत्र मौहम्मद अब्दुल रहमान निवासी ग्राम नाथपुर पोस्ट भुजताला सर्व थाना कालारोआ जिला सातखीरा सबडिवीजन जुलना बांग्लादेश हाल पता आरती अपार्टमेंट नावापल्ली कस्बा व थाना वारासत जिला नोर्थ 24 परगना पश्चिमी बंगाल उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया
मथुरा की थाना वृंदावन पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कनाडा की रहने वाली महिला से 23 लाख रुपए से ज्यादा धोखाधड़ी कर हड़प लिए थे। पीड़ित महिला ने जब रुपए मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिय
.
पीड़िता ने की थी पुलिस से शिकायत
कनाडा की रहने वाली महिला ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की कि उसका फेसबुक पेज कृष्ण भक्ति के माध्यम से रास मोहिनी दासी नाम की महिला से सम्पर्क हुआ। इस पेज को रीना बराल नाम की महिला संचालित करती थीं। रीना ने खुद को वृंदावन का रहने वाला बताया और वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति स्वरुप दास से सम्पर्क कराया। स्वरुप दास ने खुद को वृंदावन इस्कॉन से जुड़ा हुआ बताया। इसके बाद स्वरुप दास और रीना ने पीड़ित महिला से सम्पर्क बढ़ाये और भाई बहन का रिश्ता बताने लगा।
आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिये पीड़िता से बात की
50 लाख रुपये की मांग की
स्वरुप दास और रीना ने जब सम्पर्क बढ़ा लिए तो फरवरी 2024 में पीड़िता से कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में फंस गए हैं। जिसके लिए 50 लाख रुपये की तत्काल आवश्यकता है। स्वरुप दास और उसकी पत्नी रीना ने कनाडा की रहने वाली महिला से कहा कि अगर उन्होंने मदद नहीं की तो वह दोनों आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद पीड़िता ने 8 अप्रैल से 8 मई 2024 के बीच अलग अलग तारीख में 37235 कनाडाई डॉलर स्वरुप दास के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
रुपये मांगे तो दी धमकी
पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज कराई FIR में कहा कि उसने 18 जून 2024 को जब वीडियो कॉल कर रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया और कहा अगर भारत वापस आई तो वह उसे मरवा देंगे। इसकी जानकारी जब उन्होंने फेसबुक पर शेयर की तो पता चला कि आरोपी बांग्लादेश का है और उसका असली नाम मिथुन चंद्रपाल है। जबकि उसके पिता का नाम मोहम्मद अब्दुल रहमान और मां का नाम सैफाली खातून है। उसके खिलाफ बांग्लादेश में धोखाधड़ी के 5 मुकद्दमे दर्ज हैं।
कनाडा की रहने वाली महिला ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की कि उसका फेसबुक पेज कृष्ण भक्ति के माध्यम से रास मोहिनी दासी नाम की महिला से सम्पर्क हुआ। इस पेज को रीना बराल नाम की महिला संचालित करती थीं
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
कनाडा की महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। लेकिन रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले में ढिलमुल रवैया अपनाया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी शैलेश पांडे और आई जी आगरा विजय कुमार से की। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और शुक्रवार को स्वरूपदास उर्फ मिथुर चन्द्रपाल पुत्र मौहम्मद अब्दुल रहमान निवासी ग्राम नाथपुर पोस्ट भुजताला सर्व थाना कालारोआ जिला सातखीरा सबडिवीजन जुलना बांग्लादेश हाल पता आरती अपार्टमेंट नावापल्ली कस्बा व थाना वारासत जिला नोर्थ 24 परगना पश्चिमी बंगाल उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।