वित्तिय मामले में गड़बड़ी के आरोप में राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

2
वित्तिय मामले में गड़बड़ी के आरोप में राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

वित्तिय मामले में गड़बड़ी के आरोप में राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

सीतामढ़ी में तत्कालीन लिपिक मो. जाकिर हुसैन को अनुशासनहीनता और वित्तीय गड़बड़ी के कारण निलंबित किया गया है। उन पर 25 लाख से अधिक की राशि जमा न करने और स्पष्टीकरण न देने के आरोप हैं। डीएम ने निर्देश…

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 23 Oct 2024 07:09 PM
share Share

सीतामढ़ी। कार्य में कोताही, अनुशासनहीनता एवं वित्तीय मामलों में गड़बड़ी को देखते हुए तत्कालीन लिपिक प्रखंड कार्यालय डुमरा वर्तमान में समाहरणालय स्थित राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक मो. जाकिर हुसैन को को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। डुमरा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी डुमरा प्रखण्ड कार्यालय के तत्कालिन लिपिक मो. जाकिर हुसैन का सम्प्रति जिला राजस्व प्रशाखा, सीतामढ़ी में स्थानांतरण के पश्चात भी अबतक प्रखण्ड नजारत का प्रभार आज तक नहीं सौंपा गया है। साथ ही यह भी प्रतिवेदित किया गया कि विभिन्न कर्मीयों से वसूली की गयी राशि 25 लाख 72 हजार 567 रुपये संबंधित कार्यालय में नहीं जमा किया गया। इस संबंध में मो जाकिर हुसैन, लिपिक से कई स्पष्टीकरण भी पूर्व में निर्गत किया गया। लेकिन उसका जबाव भी नहीं दिया गया। इसके अतिरिक्त जांच हेतु कई परिवाद भी लंबित है, जो की उनके अनुशासनहीनता, गंभीरवित्तीय अनियमितता, लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का परिचायक है। साथ ही प्रभार नहीं देना एवं लंबे अवधि से रोकड़वही का संधारण नहीं किया जाना अस्थायी गबन एवं गंभीर वित्तीय अनियमित्ता को परिलक्षित करता है।

डीएम ने उक्त आरोप में प्रशासनिक एवं लोकहित के मद्देनजर मो. जाकिर हुसैन तत्कालीन लिपिक, प्रखण्ड कार्यालय, डुमरा सम्प्रति जिला राजस्व प्रशाखा, सीतामढ़ी को बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं (अपील) नियमावली, 2005 के नियम-9 के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखण्ड कार्यालय, सोनबरसा निर्धारित किया गया है।

प्रपत्र क गठित करते हुए साक्ष्य के साथ एक सप्ताह में कराएं उपलब्ध

डीएम ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमरा को निदेश दिया गया है कि मो जाकिर हुसैन तत्कालीन लिपिक, प्रखण्ड कार्यालय, डुमरा सम्प्रति जिला राजस्व प्रशाखा, सीतामढ़ी के विरूद्ध विहित प्रपत्र में आरोप-पत्र ‘प्रपत्र-क’ गठित करते हुए साक्ष्य सहित अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जानकारी दी गई कि जिन कर्मियों के विरुद्ध जांच चल रही है।जांचों प्रांत यदि उनका दोष प्रमाणित होता है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News