विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में: करुण नायर ने लगातार चौथा शतक लगाया; गुजरात 2 विकेट से हारा

2
विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में:  करुण नायर ने लगातार चौथा शतक लगाया; गुजरात 2 विकेट से हारा

विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में: करुण नायर ने लगातार चौथा शतक लगाया; गुजरात 2 विकेट से हारा

वडोदरा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के 7 मैचों में 5 शतक लगा चुके हैं। वह सीजन के टॉप स्कोरर हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में रविवार को आखिरी 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। विदर्भ ने कप्तान करुण नायर के लगातार चौथे शतक और ध्रुव शोरे की सेंचुरी के दम पर सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर हरियाणा ने गुजरात को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराया।

सेमीफाइनल 15 और 16 जनवरी को वडोदरा में खेले जाएंगे। हरियाणा का सामना कर्नाटक और विदर्भ का सामना महाराष्ट्र से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा।

क्वार्टर फाइनल 1: गुजरात vs हरियाणा वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हरियाणा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात को अच्छी शुरुआत मिली, उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने 7 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 8वें ओवर में दोनों ही 23-23 रन बनाकर आउट हो गए।

शुरुआती 2 विकेट के बाद गुजरात का बिखरना शुरू हो गया। टीम ने 137 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। आखिर में सौरव चौहान ने 23 और हेमंग पटेल ने 54 रन बनाकर टीम को 196 रन तक पहुंचाया। हरियाणा से अनुज ठकराल और निशांत सिंधु ने 3-3 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 2 और पार्थ वत्स को 1 विकेट मिला।

उर्विल पटेल रनआउट हुए, उनके विकेट के बाद गुजरात टीम बिखर गई।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा हरियाणा 197 रन के टारगेट के सामने हरियाणा ने 173 रन तक 3 ही विकेट गंवाए। अर्श रंगा 25, हिमांशु राणा 66 और अंकित कुमार 20 रन बनाकर आउट हुए। यहां निशांत सिंधु 21 रन के स्कोर पर आउट हुए, उनके बाद पार्थ वत्स भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 192 रन तक 8 विकेट भी गंवा दिए।

आखिर में विकेटकीपर दिनेश बाना ने 12 और अंशुल कम्बोज ने 7 रन की पारी खेली और टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिला दी। गुजरात से रवि बिश्नोई ने 4 और अर्जन नागवस्वाला ने 2 विकेट लिए। प्रियजीत सिंह जडेजा और विशाल जायसवाल को 1-1 सफलता मिली। 3 विकेट लेने वाले अनुज ठकराल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

क्वार्टर फाइनल 2: राजस्थान vs विदर्भ मोतीबाग स्टेडियम में विदर्भ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 19 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। दोनों ओपनर्स 6-6 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान महिपाल लोमरोर ने 32, दीपक हुड्डा ने 45, शुभम गढ़वाल ने 59 और कार्तिक शर्मा ने 62 रन बनाए।

आखिर में समर्पित जोशी ने 23 और दीपक चाहर ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 291 रन तक पहुंचा दिया। विदर्भ से यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए। 1-1 सफलता दर्शन नालकंडे, नचिकेत भुटे और हर्ष दुबे को मिली।

यश ठाकुर ने 4 विकेट लेकर राजस्थान को 300 के पार नहीं जाने दिया।

9 विकेट से जीता विदर्भ 292 रन के टारगेट के सामने विदर्भ को बेहतरीन शुरुआत मिली। यश राठौड़ और ध्रुव शौरे ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यश 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शौरे ने कप्तान करुण नायर के साथ कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 44वें ओवर में जीत दिला दी। ध्रुव ने 118 और करुण ने 122 रन बनाए। राजस्थान से कुकना अजय सिंह ने इकलौता विकेट लिया। ध्रुव शौरे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में मौजूदा सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं।

नायर का सीजन में 5वां शतक करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पांचवां शतक लगाया। वह 6 पारियों में एक ही बार आउट हुए, वह 664 की औसत से 664 रन बनाकर सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने पिछली चारों पारियों में शतक लगाया, वह लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 4 सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले नारायण जगदीसन और ऋतुराज गायकवाड यह कारनामा कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…