विक्की कौशल से लेकर अक्षय कुमार तक, पर्दे पर इन ऐक्टर्स ने वर्दी पहनी और बताया क्‍या है देशभक्‍त‍ि

90
विक्की कौशल से लेकर अक्षय कुमार तक, पर्दे पर इन ऐक्टर्स ने वर्दी पहनी और बताया क्‍या है देशभक्‍त‍ि


विक्की कौशल से लेकर अक्षय कुमार तक, पर्दे पर इन ऐक्टर्स ने वर्दी पहनी और बताया क्‍या है देशभक्‍त‍ि

जितनी बार भी हम किसी जवान को वर्दी में देखते हैं, उतनी बार हमारा सीना गर्व और सम्मान से फूल जाता है। ऐसे में बॉलिवुड ने भी कई बार हमें मौका दिया है, जब हम अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को फिल्मों के जरिए men-in-uniform अवतार में देख सकें। यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्मी पर बनी फिल्मों ने हमेशा से दर्शकों के दिलों को जीता है, साथ ही एक्टर्स की एक अलग इमेज सभी के नज़रों में बनाई है।

‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार

‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार


विक्की कौशल का 13 साल पुराना वीडियो, स्कूल के दिनों में पहचानना मुश्किल, ऐक्टर ने भी दिया रिएक्शन

‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार एक नेवी अफसर के रूप में नज़र आए थे जो अपनी वाइफ सिंथिया के साथ एक खुशहाल रिलेशनशिप शेयर करते हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके ही एक करीबी दोस्त, विक्रम के साथ उनकी वाइफ का अफेयर है। अक्षय के किरदार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाता है। इस फिल्म की लोगों ने खूब सराहना की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की।

‘मेजर’ में अदिवि शेष

Adivi Shesh in Major

‘मेजर’ में अदिवि शेष


फिल्म ‘मेजर’ में ऐक्टर अदिवि शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में नजर आएंगे, जो मुंबई में हुए 26/11/2008 के सबसे घातक आतंकी हमले में शहीद हुए थे। इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी दृढ़ता, विश्वास, धैर्य और साथ ही सॉफ्टनेस भी देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अदिवि शेष का यह किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है। यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी।

Top Bollywood Directors: अपनी कहानियों से कुछ ऐसे खेल गए ये डायरेक्टर्स, पर्दे पर खूब मची धूम
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल

Vicky Kaushal in Uri

‘उरी’ में विक्की कौशल


बॉलीवुड हार्टथ्रॉब विक्की कौशल ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में ‘जोश’ को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक मेजर की भूमिका निभाई थी। उनके लुक ने खासकर फीमेल फैंस को अपनी ओर आकर्षित भी किया था और आज विकी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sidharth Malhotra in Shershaah

‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा


ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘शेरशाह’ में परम वीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया। साथ ही दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक भी काबिले तारीफ था।

‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ में अर्जन बाजवा

Arjan Bajwa in State Of Seize 26/11

‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ में अर्जन बाजवा


ऐक्टर अर्जन बाजवा ने ‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ के साथ ओटीटी पर अपनी शानदार शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एनएसजी कमांडो यूनिट का नेतृत्व करने वाले कर्नल कुणाल की भूमिका निभाई थी। अर्जन के शानदार प्रदर्शन की क्रिटिक्स ने भी सराहना की थी। उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों को छू गई थी। यह सीरीज संदीप उन्निथन की ‘ब्लैक टॉरनेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11’ पर आधारित थी, जिसने एक बार फिर लोगों को 2008 में हुए आतंकवादी हमले से अवगत कराया था।

patriotic films



Source link