विकास की राह पर झांसी: बीडा प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, किसानों ने दी जमीन | Jhansi development Bida project gets momentum farmers give land | News 4 Social

21
विकास की राह पर झांसी: बीडा प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, किसानों ने दी जमीन | Jhansi development Bida project gets momentum farmers give land | News 4 Social


विकास की राह पर झांसी: बीडा प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, किसानों ने दी जमीन | Jhansi development Bida project gets momentum farmers give land | News 4 Social

जमीन अधिग्रहण बीडा ने महानगर के आसपास के 33 गांवों की जमीन चिन्हित की है। उप निबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि अब तक 9 किसानों ने अपनी जमीन के बैनामे कराए हैं। जिन जमीनों के बैनामे हो रहे हैं, उन किसानों को तय रेट से चार गुना अधिक का भुगतान किया जाएगा।

बसेगा सुविधायुक्त औद्योगिक नगर इन जमीनों पर देश का सबसे बड़ा सर्व सुविधायुक्त औद्योगिक नगर बसाया जाएगा। इस औद्योगिक नगर के बनने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास को गति मिलेगी।

विशेष कमेटी का किया गया गठन बीडा ने जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी किसानों से उनकी जमीन के बैनामे कराने और उन्हें मुआवजे की राशि का भुगतान करने का काम करेगी। बीडा ने किसानों को उनकी जमीन के बदले में बेहतर मुआवजा देने के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं।