विंबलडन फाइनल: जोकोविच की उम्र 36 साल, अल्कराज 20 साल के हैं, आज अनुभव और युवा जोश में जंग h3>
लंदन: आज शाम 6:30 बजे से विंबलडन मेंस सिंगल्स फाइनल में दुनिया के टॉप-2 खिलाड़ियों नंबर-1 कार्लोस अल्काराज और नंबर-2 नोवाक जोकोविच के बीच भिड़ंत होगी। जोकोविच वर्ष 2018 से विंबलडन में अजेय हैं और लगातार चार खिताब जीत चुके हैं। आज की जीत ना केवल उन्हें 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब दिलाएगी बल्कि वह एक बार फिर से रैंकिंग्स में नंबर-1 पर पहुंच जाएंगे। राइजिंग स्टार अल्काराज पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। अपने से 16 साल बड़े जोकोविच की राह रोककर वह अपना कद ऊंचा कर सकते हैं।नोवाक जोकोविच Vs कार्लोस अल्काराज
देश
सर्बिया
स्पेन
रैंकिंग्स
2
1
खिताब
94
11
उम्र
36
20
हाईट
6 फीट 2 इंच
6 इंच
वजन
77
74 किलो
किसका पलड़ा भारी?
रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता है। मैच में अनुभव और युवा जोश का मुकाबला देखने को मिलेगा। जोकोविच 36 साल के है जबकि अल्कराज 20 बरस के है। किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में 1974 यह बाद यह उम्र का सबसे बड़ा फासला होगा। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ियों के बीच दो-दो बार टक्कर हुई है, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। अल्कराज मेंस सिंगल्स के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 20 साल की कम उम्र में कैलेंडर वर्ष का समापन एटीपी रैंकिंग्स में टॉप पर रहते हुए किया। वह पिछले साल अमेरिकी ओपन के विजेता बने लेकिन पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच से हार गए थे।
मार्केता ने खिताब जीतकर सबको चौंकाया
मार्केता वोंद्रोसोवा विमिंस सिंगल्स के फाइनल में ओंस जाबूर को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली सबसे कम रैंकिंग्स की और पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गईं हैं। चेक रिपब्लिक की 24 वर्षीय मार्केता ने पिछले साल की उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त ओंस को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया। बाएं हाथ से खेलने वाली मार्केता की वर्ल्ड रैंकिंग्स 42 है और वह पिछले 60 वर्षों में विंबलडन में फाइनल में खेलने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनी थीं।
तब टूरिस्ट बनकर आई थीं
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि मार्केता चैंपियन बनेंगी। वर्तमान टूर्नामेंट से पहले विंबलडन में उनका रिकॉर्ड 1-4 था, लेकिन इस बार उन्होंने लगातार सात मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। वह चोटिल होने के कारण पिछले साल विंबलडन में भाग नहीं ले पाई थीं। तब वह इंग्लैंड एक टूरिस्ट के तौर पर आई थीं। मार्केता चोटिल होने के कारण पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक बाहर रही थीं और 2022 के आखिर में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग्स 99 पहुंच गई थी।
देश | सर्बिया | स्पेन |
रैंकिंग्स | 2 | 1 |
खिताब | 94 | 11 |
उम्र | 36 | 20 |
हाईट | 6 फीट 2 इंच | 6 इंच |
वजन | 77 | 74 किलो |
किसका पलड़ा भारी?
रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता है। मैच में अनुभव और युवा जोश का मुकाबला देखने को मिलेगा। जोकोविच 36 साल के है जबकि अल्कराज 20 बरस के है। किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में 1974 यह बाद यह उम्र का सबसे बड़ा फासला होगा। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ियों के बीच दो-दो बार टक्कर हुई है, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। अल्कराज मेंस सिंगल्स के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 20 साल की कम उम्र में कैलेंडर वर्ष का समापन एटीपी रैंकिंग्स में टॉप पर रहते हुए किया। वह पिछले साल अमेरिकी ओपन के विजेता बने लेकिन पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच से हार गए थे।
मार्केता ने खिताब जीतकर सबको चौंकाया
मार्केता वोंद्रोसोवा विमिंस सिंगल्स के फाइनल में ओंस जाबूर को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने वाली सबसे कम रैंकिंग्स की और पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गईं हैं। चेक रिपब्लिक की 24 वर्षीय मार्केता ने पिछले साल की उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त ओंस को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया। बाएं हाथ से खेलने वाली मार्केता की वर्ल्ड रैंकिंग्स 42 है और वह पिछले 60 वर्षों में विंबलडन में फाइनल में खेलने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनी थीं।
तब टूरिस्ट बनकर आई थीं
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि मार्केता चैंपियन बनेंगी। वर्तमान टूर्नामेंट से पहले विंबलडन में उनका रिकॉर्ड 1-4 था, लेकिन इस बार उन्होंने लगातार सात मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। वह चोटिल होने के कारण पिछले साल विंबलडन में भाग नहीं ले पाई थीं। तब वह इंग्लैंड एक टूरिस्ट के तौर पर आई थीं। मार्केता चोटिल होने के कारण पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक बाहर रही थीं और 2022 के आखिर में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग्स 99 पहुंच गई थी।