वाहन सवार शराब तस्करों ने दारोगा की ठोकर मार की हत्या, एक जख्मी

7
वाहन सवार शराब तस्करों ने दारोगा की ठोकर मार की हत्या, एक जख्मी

वाहन सवार शराब तस्करों ने दारोगा की ठोकर मार की हत्या, एक जख्मी


नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी थाना के छतौना पुल पर मंगलवार की रात बेखौफ शराब तस्करों ने पुलिस गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक खामस चौधरी व एक होमगार्ड के जवान को अपने वाहन से ठोकर मार दी। दारोगा खामस चौधरी उछाल खाकर पुल के नीचे गिर गये। इससे पत्थर से सिर में चोट लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। होगागार्ड का जवान वालेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों में कोहराम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
नावकोठी पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात नावकोठी थानाध्यक्ष को छतौना पुल के रास्ते शराब तस्करों द्वारा अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली। जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया था। रात्रि गश्ती गाड़ी में पुलिस अवर निरीक्षक खमास चौधरी थे। रात के 12:30 बजे ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास खड़ी कर खामस चौधरी होम गार्ड के तीन जवानों के साथ सड़क पर खुद खड़े थे। ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और खामस चौधरी को जोरों की ठोकर मारी। इससे वे उछाल खाकर पुल के नीचे नीचे गिर गए। इस दौरान पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी वहीं मौत हो गयी। एक होम गार्ड जवान विंदेश्वरी यादव को भी चोटें लगी। जख्मी जवान का सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती है। घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ बखरी चन्दन कुमार, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के साथ-साथ घटनास्थल पर भी पहुंच गए। बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मधुबनी के रहने वाले थे दारोगा

दारोगा खामस चौधरी मधुबनी जिले के रहिका थाना के मारर गांव निवासी स्व. भोला चौधरी के पुत्र थे। उनका 2009 में दारोगा के पद पर चयन हुआ था। लेकिन कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2013 में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर योगदान दिये थे। नगर थाना के बाद वे नावकोठी थाना गये थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी कल्पना कुमारी, एक पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गये। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिस अल्टो गाड़ी से ठोकर मारी गयी है उस अल्टो कार को मुफस्सिल थाना की जिनेदपुर पंचायत के सिकंदपुर गांव में एक गली से बरामद किया गया है। वाहन ऑनर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। ऑन ड्यूटी शहीद हुए दारोगा के परिजनों को पुलिस विभाग हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। पुलिस लाइन में सम्मान के साथ डीआईजी बाबू राम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News