वार्षिक परीक्षा : रिजल्ट कार्ड हाथ में मिलते ही बच्चों में दिखी खुशी का लहर

11
वार्षिक परीक्षा : रिजल्ट कार्ड हाथ में मिलते ही बच्चों में दिखी खुशी का लहर

वार्षिक परीक्षा : रिजल्ट कार्ड हाथ में मिलते ही बच्चों में दिखी खुशी का लहर


वार्षिक परीक्षा : रिजल्ट कार्ड हाथ में मिलते ही बच्चों में दिखी खुशी का लहर
पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के बच्चों को दिया गया प्रगति-पत्रक

पहली बार परीक्षा में जांची गयी उत्तरपुस्तिका बच्चों को करायी गयी उपलब्ध

स्कूल प्रशासन ने शिक्षक-अभिभावकों के साथ बैठक कर अभिभावकों से सुधार का लिया मार्गदर्शन

स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से गृह कार्य करने में बच्चों को सहयोग करने की अपील की

फोटो :

बरांदी स्कूल : रहुई प्रखंड के बरांदी मध्य विद्यालय में प्रगति-पत्र के साथ बच्चे व अभिभावक।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावाकों की बैठक की गयी। स्कूल प्रशासन ने बच्चों व अभिभावकों को वार्षिक परीक्षा का प्रगति-पत्रक साझा किया। प्रगति-पत्रक मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। शिक्षा विभाग ने पहली बार बच्चों की उत्तरपुस्तिका बच्चों को वापस करने का निर्णय लिया है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उत्तरपुस्तिका वापस लौटायी है। शनिवार को पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के छात्रों को प्रगति-पत्रक दिया गया है।

स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को गृह कार्य करने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही, स्कूल के विकास में सहयोग करने की अपील की। हालांकि, कई स्कूलों में प्रगति-पत्रक उपलब्ध नहीं होने की वजह से बच्चों को प्रगति-पत्रक उपलब्ध नहीं कराने की बात सामने आयी है। विभागीय आकड़े के अनुसार पांचवीं में 54 हजार 822 तो आठवीं कक्षा में 45 हजार 251 विद्यार्थी नामांकित हैं।

6 और 8 अप्रैल को भी होगी पीटीएम :

डीपीओ राजन गिरि ने बताया कि पहली, दूसरी व तीसरी कक्षाओें के छात्रों के लिए 6 अप्रैल तो चौथी, छठी व सातवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए शिक्षक-अभिभावकों की बैठक 8 अप्रैल को होगी। बैठक में ही संबंधित वर्ग के छात्रों का प्रगति-पत्रक साझा किया जाएगा। स्कूल प्रशासन को बैठक के दो दिन पहले अभिभावकों बैठक की सूचना देने का आदेश दिया गया है। ताकि, अधिक से अधिक अभिभावक बैठक में शामिल होकर स्कूल की बेहतरी के लिए सुझाव दे सके।

ई-ग्रेड वाले विद्यार्थी का विशेष कक्षा :

वार्षिक परीक्षा में ‘ए ‘बी ‘सीऔर ‘डी लाने वाले छात्र-छात्राओं की प्रगति-पत्रक की शेयरिंग की गयी। साथ ही, जिन्हे जरूरत थी, उन विद्यार्थियों को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र भी निर्गत किया गया। डीपीओ ने बताया कि परीक्षा में ‘ई ग्रेड लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अप्रैल से दो महीने के लिए विशेष कक्षा संचालित करायी जाएगी। ताकि, वर्ग सापेक्ष दक्षता हासिल करायी जा सके। दो माह के अंदर पुन: परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News