वाराणसी में ठंड का असर: 16 जनवरी को बूंदाबांदी के आसार, वंदेभारत समेत 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट – Varanasi News h3>
वाराणसी में नए विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर पछुआ हवा चलने के कारण बुधवार सुबह घना कोहरा रहा। दोहरा तक हल्का कोहरा छंटने के बाद भी धूप नहीं निकलने से गलन में बढ़ोत्तरी हुई। वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 और 16 जनवरी को एक बार फिर बूंदाबादी हो सकती है।
.
इसके बाद 18 जनवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मैदानी इलाकों में कोल्ड स्ट्रीम बनने से कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। ठंड को देखते हुए वाराणसी में सभी स्कूल कक्षा 8 तक बंद हो गए हैं।
गंगा घाट पर लोग अलावा का सहारा लेते हुए दिखे।
दो दिन बाद और सताएगी सर्दी बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। पहाड़ों पर चल रही बर्फीली हवाओं का असर अब दिखने लगा है। उधर, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही हवा में नमी ज्यादा हो गई है। ठंड बढ़ने का यही कारण है। दो दिन बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
स्कूली बच्चों की छुट्टी।
दिन में भी गाड़ी में लाइट जलाकर चलते दिखे लोग सूर्योदय होने के बाद भी गाड़ियों की लाइट जलाकर लोग चलते नजर आए। दोपहर 12 बजे तक कोहरा छटा तो कुछ देर के लिए हल्की धूप हुई, लेकिन बादलों की आवाजाही से धूप छंट गई। इधर, मंगलवार की शाम को गलन भी अधिक रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जो मंगलवार को 15.2 रिकॉर्ड किया गया, यह औसत से 6.5 कम रहा। न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस की जगह 12.0 पहुंच गया।
दिन में भी लोग लाइट जलाते हुए दिखे।
आइए अब जानते हैं ट्रेन और फ्लाइट की स्थिति वहीं वाराणसी कैंट स्टेशन आने और जाने वाली 19 ट्रेन एक से 10 घंटे विलंब चल रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदे भारत 3 घंटे देरी से चल रही है।
वहीं बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रहा है। स्वतंत्रता सेनानी 7 घंटे विलंब से है। फ्लाइट की बात करें तो वाराणसी में अकासा की बेंगलुरु और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है।