वाराणसी में घर में घुसकर महिला से दिनदहाड़े चेन छीनी:बहाने से अंदर आकर गले से खींच ली चेन, घंटों बाद कैंट पुलिस बेसुराग h3>
वाराणसी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की चेन छीन ली। गेट में अंदर आए बदमाश ने पीछे से महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन छीनकर गेट के बाहर भाग गया। महिला ने घर से बाहर निकलकर आवाज लगाई लेकिन बाहर मौजूद साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। आवाज सुनकर परिजन भी गेट पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। इसे बाद कैंट पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कैंट पुलिस भी औपचारिकताएं पूरी कर मौके से चली गई। महिला की तहरीर लेकर भी कई घंटे के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पहले तस्वीरों में देखिए बदमाश का दुस्साहस… वकील बेटे के साथ रहती हैं विमला देवी कैंट थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी निवासी मनोज सिंह वकील हैं और अपने परिवार के साथ मकान में रहते हैं।उनकी मां विमला सिंह भी इसी मकान में रहती हैं। शुक्रवार की सुबह मकान में नीचे टहल रही थी, इसी दौरान गेट पर एक युवक ने आवाज लगाई। विमला ने समझा बाहर आया युवक उनके बेटे को बुला रहा है। इसके बाद अंदर आकर बेटे को आवाज लगाने लगी। महिला को व्यस्त देखकर युवक घर के अंदर घुस गया और मौका पाते ही गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली। महिला जब तक कुछ समझती युवक गेट से बाहर निकल गया। विमला देवी ने आवाज लगाई, चोर कहकर चिल्लाई लेकिन आसपास किसी के नहीं होने से उसे पकड़ा नहीं जा सका। महिला से दिनदहाड़े लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और आरोपी का चेहरा भी सामने आ गया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने पड़ताल की। पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार ने पीड़िता से जानकारी ली और फिर सीसी फुटेज लेकर चली गई। जांच में जुटी पुलिस लगभग 20 घंटे बीतने के बावजूद बदमाशों का सुराग तक नही लगा सकी। बता दें कि कैंट सर्किल के थानों में लगातार वारदातें हो रही हैं, जिस पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही। ट्रेन में महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार, जीआरपी में केस वाराणसी में शुक्रवार को काशी स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रही महिला का बदमाशों ने पर्स छीन लिया। पर्स में आभूषण, दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, 7 हजार नकदी समेत अन्य जरूरी सामान थे। पीड़िता ने कैंट जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया। जीआरपी स्टेशन के आसपास सीसी कैमरों को खंगाल रही है। शिवपुर के रूद्रा अपार्टमेंट के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता मूलरूप से आगरा के सिकंदरा के रहने वाले हैं। अजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को अपनी पत्नी उर्मिला गुप्ता के संग 01054 स्पेशल ट्रेन के एस-10 में 66, 68 नंबर सीट पर मैहर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही कैंट स्टेशन से खुली और काशी स्टेशन पहुंचने वाली थी कि आउटर पर ही कोच में सवार बदमाश अचानक पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर कोच से कूद गया। जब तक शोर मचाते वह दूर निकल चुका था। घटना के बाद अजय और उनकी पत्नी समेत अन्य सहयात्रियों ने अपनी यात्रा भी रद्द कर दी। अजय गुप्ता ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews