वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, आरोपियों में दहशत: मेडिकल रिपोर्ट में पीलिया समेत कई बीमारियां, DNA के लिए सैंपलिंग – Varanasi News h3>
वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव हैं और उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। लंबे समय तक नशे के दुष्प्रभाव में उसको ज्वाइंडिस यानि पीलिया भी हो गया है। ब्लड के सैंपल में कुछ ब्लड काउंट भी कम या अस्थिर हैं, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है। उनके
.
छात्रा की ब्लड की लैब रिपोर्ट की जांच रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। पीड़िता के हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव होने की सुगबुगाहट के बीच गैंगरेप के आरोपियों में दहशत का माहौल है।
उनको डर है कि संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने में हेपेटाइटिस बी का वायरस उन्हें प्रभावित कर सकता है।
युवती के प्राथमिक मेडिकल के बाद दूसरे मेडिकल में 3 नए सैंपल लिए गए हैं। इसमें ब्लड की जांच के साथ अन्य जांच होगी। जिनसे आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए हैं।
उधर, जेल पहुंचे आरोपियों में पूरी कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। कुछ आरोपी अनमोल गुप्ता को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं आरोपियों के परिजन सोमवार को कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाएंगे। कोर्ट अनमोल की अर्जी पर भी 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
सबसे पहले जानिए छात्रा की मेडिकल कंडीशन
काशी में गैंगरेप केस की गूंज सीएम आफिस से लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय तक है। गैंगरेप पीड़िता के मामले में पीएम ने खुद वाराणसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए तो सभी विभाग एक्टिव हैं।
जिला प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टरों ने पीड़िता के फिर सैंपल लिए हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है। इस सैंपल की जांच में युवती हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव मिली है।
उसके ब्लड में हेपेटाइटिस-बी के काउंट HBsAg-4527 है, जो खतरे का संकेत है। इसके अलावा उसे पीलिया ने जकड़ रखा है।
पेटाइटिस बी के HBsAg 4527 का काउंट हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) के सरफेस एंटीजन (HBsAg) की मात्रा है। 4527 की रिपोर्ट से साफ है कि पीड़िता को हेपेटाइटिस बी का संक्रमण गंभीर चरण में है, और ऐसी स्थिति में संपर्क में आने वाले कई लोगों को प्रभावित कर सकती है।
पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वारदात से पीड़िता अवसाद ग्रस्त है और मेंटल कोमा जैसी स्थिति को झेल रही है।
चिकित्सकों की टीम उसकी जांच और उपचार में लगी है। डॉक्टरों की माने तो सोमवार को किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
उधर, दूसरी सैंपलिंग में उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इस डीएनए को आरोपियों के डीएनए से मिलाया जाएगा। छात्रा के कपड़ों से मिले सैंपल की लैब में जांच होगी।
वहीं आरोपियों के सीमैन और उनके बाल भी लैब में जांच कराए जाएंगे। गिरफ्तारी के छह दिन बाद भी मेडिकल कार्रवाई जारी है।
छात्रा मेंटल ट्रॉमा में, परिवार परेशान
पिछले 6 दिन तक इन बदमाशों के चंगुल में रहने वाली छात्रा दहशत से बाहर नहीं आ पा रही है। छात्रा को सुबह-शाम ड्रग्स दिया जाता था, ऐसे में घर वापस आने के बाद भी वह परेशान है।
कुछ कहती नहीं है, कभी रोने लगती है, कभी अचानक शांत हो जाती है। परिवार के लोगों से बातचीत भी नहीं करती है। अपनी मां और पिता को देखकर रोने लगती है।
परिवार के मुताबिक, उसकी मनोदशा ठीक नहीं है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखी थीं, फिलहाल वही छात्रा को दी जा रही हैं।
शुक्रवार को छात्रा को पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में लाया गया था। यहां डॉ. ज्योति ठाकुर ने उसके ब्लड सैंपल लिए हैं। 2 महिला कॉन्स्टेबल की सुरक्षा में छात्रा को घर वापस भेजा गया।
अगले 100 घंटे में चार्जशीट, अगले सप्ताह गैंगस्टर की तैयारी
पुलिस ने 11 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें तेज कर दी तो 12 आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी है। पुलिस इन सभी के खिलाफ अगले 72 घंटे में चार्जशीट फाइल कर देगी।
सभी के विवरण और आपराधिक इतिहास को पुलिस ने खंगाल लिया है। विवेचक ने केस में कई पन्ने की रिपोर्ट तैयार कर दी है।
चार्जशीट के लिए तैयार फाइल में तहरीर और एफआईआर कापी के बाद पीड़िता का प्रारंभिक बयान लिखा गया है। इसके बाद घटना से जुड़े गवाहों, परिजनों, पुलिसकर्मी के बयान है। पीड़िता के बताए गए घटनास्थल का नक्शा और वीडियो फोटो भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा।
चार्जशीट के बाद वरुणा जोन पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। आरोपियों के खिलाफ लालपुर पुलिस गैंगस्टर कायम किया जाएगा, इसके बाद 14(1) की कार्रवाई के तहत उनके घर कुर्की या सीजिंग की जाएगी।