वाराणसी के अस्सी घाट की तरह रामगंगा पर हुई महाआरती: दीपों से जगमग हुआ चौबारी स्थित रामगंगा घाट, दिव्य और भव्य गंगा महाआरती का किया गया आयोजन – Bareilly News h3>
चौबारी स्थित रामगंगा पर महाआरती का आयोजन
बरेली के चौबारी स्थित रामगंगा पर जिला प्रशासन और गंगा समिति की ओर से आरती का आयोजन किया गया। रामगंगा चौबारी घाट पर रविवार को हुई भव्य गंगा आरती से माहौल भक्तिमय हो गया। आरती में शामिल होने के लिए तमाम जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आसपास के ग्रामीण इकट्ठा ह
.
चौबारी स्थित रामगंगा पर जिला प्रशासन और गंगा समिति के लोग मौजूद
हर महीने के पहले सोमवार को होती है आरती
वाराणसी के अस्सी घाट की तर्ज पर यहां भी आरती शुरू की गई है, जो हर महीने के पहले सोमवार को आयोजित की जाती है। जिला गंगा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक माह के पहले सोमवार को रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद हर महीने के प्रत्येक पहले सोमवार को गंगा आरती का आयोजन जिला गंगा समिति की ओर से किया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में आज पूर्णिमा और रामनवमी के बाद रविवार को गंगा आरती का आयोजन जिला प्रशासन ने किया।
चौबारी स्थित रामगंगा पर महाआरती का आयोजन
गंगा जल और गंगा का महत्व समझने की जरूरत – डीएम
इस मौके पर डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि गंगा जल और गंगा का महत्व समझने की जरूरत है। इसे प्रदूषित होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। जो लोग गंगा और उसकी सहायक नदियों पर निर्भर हैं, उनकी सहभागिता गंगा की अविरलता को बरकरार रखने के लिए जरूरी है। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि घाट पर बड़ी संख्या में दीप जलाए गए, जो गंगा की लहरों में प्रतिबिंबित हो रहे थे। गंगा महाआरती के बाद लोगों ने दीपदान किया। पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ आरती की गई।
चौबारी स्थित रामगंगा पर महाआरती का आयोजन
2023 से हो रही है रामगंगा घाट पर आरती
इस मौके पर डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि जिला गंगा समिति का गठन किया गया था। वर्ष 2023 से रामगंगा पर आरती होती है, जिसका आयोजन हर माह प्रथम सोमवार को होता है। रामनवमी और पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज रविवार को इसका आयोजन किया गया। कैसे गंगा को साफ, स्वच्छ और अविरल बनाएंगे – इसके लिए यह भी जरूरी है कि गंगा की सहायक नदियां भी स्वच्छ रहें। बरेली में जो रामगंगा बहती है, उसे भी हम साफ रखने की कोशिश कर रहे हैं।
चौबारी स्थित रामगंगा पर महाआरती का आयोजन
देश भर के विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे
गंगा आरती को देखने के लिए देश भर के विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे। बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग 150 लोग गंगा महाआरती के आयोजन में शामिल हुए।
चौबारी स्थित रामगंगा पर महाआरती का आयोजन