वायुसेना को मिला MP में तैयार 500 KG का ‘महाबम’, चीन-पाकिस्तान के किसी कोने में गिरा तो वहां तबाही की गारंटी

145
वायुसेना को मिला MP में तैयार 500 KG का ‘महाबम’, चीन-पाकिस्तान के किसी कोने में गिरा तो वहां तबाही की गारंटी

वायुसेना को मिला MP में तैयार 500 KG का ‘महाबम’, चीन-पाकिस्तान के किसी कोने में गिरा तो वहां तबाही की गारंटी

मंगलेश्वर गजभिये, जबलपुर : भारत की सुरक्षा व्यवस्था मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर ने एक इतिहास कायम किया है। जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) ने देश की सेना के लिए 500 किलोग्राम का GP(General Purpose Bomb) बनाया है। GP बम (indian airforce got 500 kg GP bomb) बनाकर आयुध निर्माणी खमरिया ने भारत की सेना को विश्व में और भी मजबूत कर दिया है। आयुध निर्माणी खमरिया (ordnance factory handed over 500 kg gp bomb) के अधिकारियों का कहना है कि इस बम से चीन और पाकिस्तान के कई क्षेत्रों और बंकरों को पल भर में तबाह किया जा सकता है।


भारतीय वायुसेना को आधा सैकड़ा बमों की खेंप सौंप दी गई है। आयुध निर्माणी खमरिया ने GP बम को लंबी प्रक्रिया के बाद बनाने में सफलता हासिल की थी। इस बम का निर्माण होने के बाद कई क्वालिटी टेस्टों से भी GP(General Purpose Bomb) गुजरना पड़ा। आयुध निर्माणी खमरिया के अधिकारियों और DGAQA के कमांडिंग ऑफिसर के मौजूदगी में GP बमों की पहली खेप को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार (01अप्रैल 2022) को रवाना किया गया।

China Missiles: अब बुलेट ट्रेन से भी परमाणु बम दाग सकेगा चीन, महाविनाशक हथियार को ‘अदृश्‍य’ बना रहा ड्रैगन

बताया जा रहा है कि GP बम बेहद खरतनाक मारक क्षमता का है, इसके अंदर 21,000 छर्रे को डाला गया है। आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक एसके सिन्हा ने GP बम की खासियत के बारे में बताया कि 500 किलोग्राम के GP बम का आयुध निर्माणी खमरिया में उत्पादन एक जबरदस्त और अहम् प्रोजेक्ट था। इस बम से भारतीय वायुसेना और ताकतवर होगी। 500 किलोग्राम का GP बम देश का सबसे बड़ा बम है, जिसकी लंबाई 1.9 मीटर है।

MI-24 हेलीकॉप्टर कितना खतरनाक? कोरिया युद्ध के बाद पहली बार रूसी सरजमीं पर किया एयर अटैक
GP बम को जगुआर और सुखोई SU-30 MKI में लगाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आयुध निर्माणी फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में GP बम का निर्माण किया गया है।

Russia Nuclear Weapon: स्‍वीडन की सीमा में घुसे रूस के परमाणु बम से लैस फाइटर जेट, दहशत में आया यूरोप
बम की खासियत

  • 100 मीटर के दायरे में आने वाला दुश्मन या हथियार इसके सामने टिक नहीं सकता
  • 500 KG GP के एक बम में 15 मिलीमीटर के 21 हजार स्टील के छर्रे हैं
  • GP बम के विस्फोट के प्रत्येक गोला 50-100 मीटर तक टारगेट कर सकता है
  • GP बम से 12 MM स्टील की प्लेट को भेदा जा सकता है
  • GP बम को सुखोई और जगुआर में आसानी से अपलोड किया जा सकता है
gp bomb

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News