वसुंधरा की देवदर्शन यात्रा कहीं बीजेपी में न बढ़ा दे बवाल, दो धड़ों में बंटती दिख रही पार्टी h3>
जयपुर: पांच राज्यों में चुनावी उद्घोष के बाद अब ऐसे राज्यों में भी तैयारियां तेज हो हुई है, जहां साल 2023 में चुनाव होने हैं। राजस्थान भी इससे अधूता नहीं है। यहां कांग्रेस – बीजेपी दोनों ही पार्टियां के नेताओं की सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है। जहां सीएम गहलोत (cm ashok gehlot) की ओर से बजट में पार्टी को मजबूत करने वाले फैसले लिए गए हैं। वहीं जानकारों की मानें, तो बीजेपी में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (ex cm vasundhara raje) भी अपनी ताकत दिखाने के लिए जन्मदिन के दिन सियासी दांव खेलने जा रही है। राजे अपने जन्मदिन के दिन बूंदी के केशवरायपाटन से देवदर्शन यात्रा शुरू करेगी।
बूंदी जिले के ऑडियो वायरल में सामने आई गुटबाजी
इधर राजे के देव दर्शन यात्रा के बाद बीजेपी दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है। इसकी बानगी हाल ही सामने आई है। दरअसल, बूंदी में वसुंधरा राजे के जन्मदिन से कार्यक्रम को लेकर एक वायरल ऑडियो चर्चा में है। इसमें 8 मार्च को शुरू होने जा रही वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा को लेकर बीजेपी बूंदी जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा और बूंदी बीजेपी MLA अशोक डोगरा एक कार्यकर्ता से संबंधित कार्यक्रम में न शामिल ना होने की बात कह रहे हैं। बातचीत के दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा कार्यकर्ता से यह भी कहते सुनाई दे रहे है कि जो लोग (वसुंधरा राजे समर्थक) पार्टी के खिलाफ होकर काम कर रहे हैं, उन्हें कार्यकर्ताओं को समर्थन नहीं करना चाहिए।
ज्ञानदेव आहूजा बोले- राजे को सीएम पद की दावेदारी त्याग देनी चाहिए
इधर बूंदी के सियासी ऑडियो वायरल से गर्माए राजनीति के बीच पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी वीडियो जारी कर सनसनीखेज बयान दे दिया है। आहूजा ने कहा कि राजे को साल 2023 में सीएम पद की दावेदारी का विचार त्यागकर नए लोगों को अवसर देने के विषय पर सोचना चाहिए।
साफ दिख चुकी है राजे की नाराजगी
राजनीति के जानकारों का कहना है कि एक ओर जहां राजे समर्थक बार- बार पूर्व सीएम को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते रहते है। वहीं राजे भी प्रदेश संगठन के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुकी है। इसकी बानगी तब सामने आई , जब बीजेपी प्रदेश संगठन विधानसभा सत्र से पहले बूंदी में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झंडे दिखाने और हमले को लेकर सरकार को घेरना का प्लान बना रही थी। पार्टी में इस बात को लेकर मंथन चल रहा था कि विधानसभा में पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगी, लेकिन जब वसुंधरा राजे ने इस मुद्दे पर यह कह नाराजगी दिखाई कि पार्टी तब कहा थी, जब राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर हमला किया गया था।
वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा को लेकर गुटबाजी, जिला अध्यक्ष और विधायक का ऑडियो हुआ वायरल
इधर राजे के देव दर्शन यात्रा के बाद बीजेपी दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है। इसकी बानगी हाल ही सामने आई है। दरअसल, बूंदी में वसुंधरा राजे के जन्मदिन से कार्यक्रम को लेकर एक वायरल ऑडियो चर्चा में है। इसमें 8 मार्च को शुरू होने जा रही वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा को लेकर बीजेपी बूंदी जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा और बूंदी बीजेपी MLA अशोक डोगरा एक कार्यकर्ता से संबंधित कार्यक्रम में न शामिल ना होने की बात कह रहे हैं। बातचीत के दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा कार्यकर्ता से यह भी कहते सुनाई दे रहे है कि जो लोग (वसुंधरा राजे समर्थक) पार्टी के खिलाफ होकर काम कर रहे हैं, उन्हें कार्यकर्ताओं को समर्थन नहीं करना चाहिए।
ज्ञानदेव आहूजा बोले- राजे को सीएम पद की दावेदारी त्याग देनी चाहिए
इधर बूंदी के सियासी ऑडियो वायरल से गर्माए राजनीति के बीच पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी वीडियो जारी कर सनसनीखेज बयान दे दिया है। आहूजा ने कहा कि राजे को साल 2023 में सीएम पद की दावेदारी का विचार त्यागकर नए लोगों को अवसर देने के विषय पर सोचना चाहिए।
साफ दिख चुकी है राजे की नाराजगी
राजनीति के जानकारों का कहना है कि एक ओर जहां राजे समर्थक बार- बार पूर्व सीएम को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते रहते है। वहीं राजे भी प्रदेश संगठन के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुकी है। इसकी बानगी तब सामने आई , जब बीजेपी प्रदेश संगठन विधानसभा सत्र से पहले बूंदी में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झंडे दिखाने और हमले को लेकर सरकार को घेरना का प्लान बना रही थी। पार्टी में इस बात को लेकर मंथन चल रहा था कि विधानसभा में पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगी, लेकिन जब वसुंधरा राजे ने इस मुद्दे पर यह कह नाराजगी दिखाई कि पार्टी तब कहा थी, जब राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर हमला किया गया था।
वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा को लेकर गुटबाजी, जिला अध्यक्ष और विधायक का ऑडियो हुआ वायरल