वर्ल्ड डांस डे पर बोलीं एक्ट्रेस संदीपा धर: माधुरी को देख डांस सीखने की चाहत हुई, उनके एक्सप्रेशन और ग्रेस का कोई मुकाबला नहीं h3>
1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
संदीपा धर एक्टिंग से ज्यादा डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पर अक्सर डांस का वीडियो डालती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वो खुद को एक्टर से ज्यादा बेहतर डांसर मानती हैं।
वर्ल्ड डांस डे मौके पर संदीपा ने डांस को लेकर अपने पैशन के बारे में दैनिक भास्कर से बात की है।
सवाल- आपने बहुत छोटी सी उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। आपको भरतनाट्यम के अलावा कई डांस में महारत हासिल है।
जी, मेरा पहला पैशन डांसिंग है। मुझे पर्सनली ये फील होता है कि मैं एक्टर से बेहतर डांसर हूं। मैं बचपन से डांस करते आ रही हूं। ये मेरे लिए मेरी हॉबी है। मैं काफी शर्मीली किस्म की लड़की रही हूं तो डांसिंग मेरे लिए खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेरी विफलता और बुरे समय में डांस ने मुझे बचाया है। जब मैं डांस करती हूं तो सब भूल जाती हूं। चाहे मेरा गुस्सा हो, फ्रस्ट्रेशन हो सब डांस से निकल जाता है।
मुझे लगता है कि आर्ट एक ऐसी चीज है, जिसके साथ आप पैदा होते हैं। आप इसे हासिल नहीं कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि भगवान में मुझे एक आर्ट फार्म दिया है। डांस के साथ एक स्पिरिचुअल कनेक्शन है। मैं शायद एक्सप्रेस नहीं कर सकती कि मैं डांस करते समय क्या महसूस करती हूं। मेरे लिए ये मेडिटेशन जैसा है। इसमें भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन बन जाता है।
सवाल- आप खुद को माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन मानती हैं।
मैंने बचपन में सिर्फ उनके ही गाने देखे हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं बहुत छोटी थी और माधुरी का ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘माए नी माए’ देख-देखकर मां को बोला था कि मुझे भी ये करना है। मेरी मां ने तभी मुझे कम उम्र में ही भरतनाट्यम क्लास में डाल दिया था।
माधुरी जैसा कोई नहीं है। उनके जैसा एक्सप्रेशन, ग्रेस किसी में नहीं है। अभी जब लोग किसी के लिए कहते हैं ना कि ये अच्छा डांसर है। मैं उस बात से सहमत नहीं हो पाती हूं। जो बात माधुरी और श्रीदेवी जी में थी। वैसा अब कहां देखने मिलता है।
सवाल- आपको कभी माधुरी दीक्षित से मिलने का मौका मिला?
हां, मैं उनसे मिली हूं। मुझे याद है कि मैं अपनी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई थी। मैंने वो अवॉर्ड जीता भी था। उस अवॉर्ड फंक्शन में वो मेरे साथ बैठी थीं। सबसे खुशी की बात ये थी कि वो मेरे बारे में जानती थीं। मेरी पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की थी तो हमारे बीच राजश्री कनेक्शन भी था।
उनके साथ वो मेरा बिगेस्ट फैन मोमेंट था। मैं बहुत ज्यादा खुश और नर्वस थी। वो बहुत विनम्र हैं और गर्मजोशी से मिलती हैं। हालांकि, उसके बाद कभी मुझे मौका नहीं मिला। मेरी ख्वाहिश है कि किसी दिन मैं उनके साथ डांस करूं। साथ में स्टेज शेयर करूं।
खबरें और भी हैं…
1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
संदीपा धर एक्टिंग से ज्यादा डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पर अक्सर डांस का वीडियो डालती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वो खुद को एक्टर से ज्यादा बेहतर डांसर मानती हैं।
वर्ल्ड डांस डे मौके पर संदीपा ने डांस को लेकर अपने पैशन के बारे में दैनिक भास्कर से बात की है।
सवाल- आपने बहुत छोटी सी उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। आपको भरतनाट्यम के अलावा कई डांस में महारत हासिल है।
जी, मेरा पहला पैशन डांसिंग है। मुझे पर्सनली ये फील होता है कि मैं एक्टर से बेहतर डांसर हूं। मैं बचपन से डांस करते आ रही हूं। ये मेरे लिए मेरी हॉबी है। मैं काफी शर्मीली किस्म की लड़की रही हूं तो डांसिंग मेरे लिए खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेरी विफलता और बुरे समय में डांस ने मुझे बचाया है। जब मैं डांस करती हूं तो सब भूल जाती हूं। चाहे मेरा गुस्सा हो, फ्रस्ट्रेशन हो सब डांस से निकल जाता है।
मुझे लगता है कि आर्ट एक ऐसी चीज है, जिसके साथ आप पैदा होते हैं। आप इसे हासिल नहीं कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि भगवान में मुझे एक आर्ट फार्म दिया है। डांस के साथ एक स्पिरिचुअल कनेक्शन है। मैं शायद एक्सप्रेस नहीं कर सकती कि मैं डांस करते समय क्या महसूस करती हूं। मेरे लिए ये मेडिटेशन जैसा है। इसमें भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन बन जाता है।
सवाल- आप खुद को माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन मानती हैं।
मैंने बचपन में सिर्फ उनके ही गाने देखे हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं बहुत छोटी थी और माधुरी का ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘माए नी माए’ देख-देखकर मां को बोला था कि मुझे भी ये करना है। मेरी मां ने तभी मुझे कम उम्र में ही भरतनाट्यम क्लास में डाल दिया था।
माधुरी जैसा कोई नहीं है। उनके जैसा एक्सप्रेशन, ग्रेस किसी में नहीं है। अभी जब लोग किसी के लिए कहते हैं ना कि ये अच्छा डांसर है। मैं उस बात से सहमत नहीं हो पाती हूं। जो बात माधुरी और श्रीदेवी जी में थी। वैसा अब कहां देखने मिलता है।
सवाल- आपको कभी माधुरी दीक्षित से मिलने का मौका मिला?
हां, मैं उनसे मिली हूं। मुझे याद है कि मैं अपनी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई थी। मैंने वो अवॉर्ड जीता भी था। उस अवॉर्ड फंक्शन में वो मेरे साथ बैठी थीं। सबसे खुशी की बात ये थी कि वो मेरे बारे में जानती थीं। मेरी पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की थी तो हमारे बीच राजश्री कनेक्शन भी था।
उनके साथ वो मेरा बिगेस्ट फैन मोमेंट था। मैं बहुत ज्यादा खुश और नर्वस थी। वो बहुत विनम्र हैं और गर्मजोशी से मिलती हैं। हालांकि, उसके बाद कभी मुझे मौका नहीं मिला। मेरी ख्वाहिश है कि किसी दिन मैं उनके साथ डांस करूं। साथ में स्टेज शेयर करूं।