वर्ल्ड कप में आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहना था, आज सिर उठाकर इतिहास रच गईं हरमनप्रीत

43
वर्ल्ड कप में आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहना था, आज सिर उठाकर इतिहास रच गईं हरमनप्रीत


वर्ल्ड कप में आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहना था, आज सिर उठाकर इतिहास रच गईं हरमनप्रीत

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है। शनिवार से शुरू हुई वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) लीग में भी इस फ्रैंचाइजी की महिला टीम ने कमाल कर दिया। पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट पर 207 रन ठोक दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक (65 रन, 30 गेंद, 14 फोर) जड़ा। हीली मैथ्यूज (47 रन, 31 गेंद, 3 फोर, 4 सिक्स) और एमिलिया केर (45 रन, 24 गेंद, 6 फोर, 1 सिक्स) ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ओपनिंग मैच को यादगार बना दिया। बाद में गुजरात को सिर्फ 64 रन पर समेटते हुए 143 रन से मैच जीता।

इतिहास में दर्ज हुई पारी

ऑक्शन में हरमनप्रीत कौर को जब मुंबई इंडियंस ने खरीदा तो कई सवाल उठे थे। बातें की गईं थीं कि इतनी अनुभवी प्लेयर को सिर्फ 1 करोड़ 80 लाख ही मिले, जबकि जेमिमा, ऋचा, स्मृति पर ज्यादा पैसों की बारिश हुई। ऐसे में हरमन ने अपने खेल से साबित किया कि क्यों वह आज भी भारत की बेस्ट बैटर हैं।

लगातार 7 गेंद में 7 चौके

-7-7-

मैच में हरमनप्रीत कौर ने चौथे नंबर पर उतरकर महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लगातार सात गेंदों पर सात चौके लगाकर गुजरात के गेंदबाजों को हतोत्साहित कर दिया। हरमन ने मोनिका पटेल के आखिरी चार गेंदों को बाउंड्री पार भेजा और फिर अगले ओवर में दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आने के बाद एश्ले गार्डनर पर भी लगातार तीन चौके ठोक दिए।

फिफ्टी बनाने वालीं पहली प्लेयर

फिफ्टी बनाने वालीं पहली प्लेयर

मुंबई में खेले गए मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पारी के तीसरे ओवर में ही यास्तिका भाटिया के रूप में उसे पहली सफलता मिल गई, लेकिन दूसरे ओपनर हीली मैथ्यूज ने अटैक जारी रखा और नैट सिवर ब्रंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर टीम को इस झटके से उबार लिया। हालांकि आठ रन के अंदर दोनों आउट हो गईं। यहां से हरमनप्रीत और एमिलिया ने जोड़ी जमाई और 42 गेंद पर ही 89 रन की तेज तर्रार पारी खेल मुंबई को विशाल स्कोर की ओर बढ़ा दिया।

तब आंसू छिपाने के लिए पहने थे चश्मे

तब आंसू छिपाने के लिए पहने थे चश्मे

बीते महीने खत्म हुए टी-20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का दर्द आज भी हर हिंदुस्तानी को चुभता है। तब बढ़िया बल्लेबाजी कर रहीं हरमन देश की आखिरी उम्मीद थीं, लेकिन बदकिस्मती से वह रनआउट हो गईं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उस करीबी हार के बाद हरमन चश्मा पहनकर प्रेजेंटेशन में आईं थीं, ताकि दुनिया को उनकी आंखों से बहता आंसू न दिख सके। आज उन्होंने वह सारी भड़ास निकाल दी। शानदार शॉट्स खेले। गैप्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया।



Source link