वरुणा जोन में थानेदारों को क्राइम पर एक्शन का अल्टीमेटम: CP का अपराध-यातायात पर फोकस, रिपोर्ट कार्ड पर दरोगाओं को तैनाती – Varanasi News

2
वरुणा जोन में थानेदारों को क्राइम पर एक्शन का अल्टीमेटम:  CP का अपराध-यातायात पर फोकस, रिपोर्ट कार्ड पर दरोगाओं को तैनाती – Varanasi News

वरुणा जोन में थानेदारों को क्राइम पर एक्शन का अल्टीमेटम: CP का अपराध-यातायात पर फोकस, रिपोर्ट कार्ड पर दरोगाओं को तैनाती – Varanasi News

वाराणसी के पुलिस लाइंस सभागार में सीपी ने वरुणा जोन की समीक्षा की।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात पुलिस लाइन सभागार में वरुणा जोन की समीक्षा की। सीपी ने अपराध और यातायात को लेकर थानेदारों और एसीपी से सवाल पूछे, उनके क्षेत्र में होने वाली वारदातों में कार्रवाई भी जानी। इसके साथ ही थानेदारों को क्राइम पर

.

बताया कि सभी उपनिरीक्षकों के कार्यों का मासिक-मूल्यांकन किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा। कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों की सूची अपडेट करने लंबित विवेचनाओं के निपटारा समेत जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण की बात कही। डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को घटनाओं पर सक्रिय और संवदेनशील रहने के साथ ही हेल्पलाइन और सोशल मीडिया से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेने का भी निर्देश दिया।

सीपी मोहित अग्रवाल की समीक्षा बैठक के दौरान डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

वरुणा जोन की समीक्षा में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध और यातायात व्यवस्था पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि बिना नंबर गाड़ियों पर हो सख्त कार्रवाई के लिए कहा। अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता पर थानों को क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने और महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की बात कही।

थानेदारों और एसीपी को पीड़िता की शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके बाद कहा कि गाड़ियों के साथ पकड़े जाने वालों को पूर्ण सत्यापन के बाद छोड़ा जाए। अपराधी आपराधिक घटनाओं में बिना नंबर की गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी सरवणन टी., एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान, एडीसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद और वरूणा जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी शामिल रहे।

पुलिस लाइंस सभागार में वरुणा जोन के सभी एसीपी समेत थानेदार और चौकी इंचार्ज समेत अन्य दरोगा भी शामिल रहे।

सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

सीपी ने बताया कि शादी बारात सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने की कवायद की जाए। मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से बारात रोकने पर कार्रवाई करें। वाहनों की अवैध पार्किंग रोकने के लिए चालान एवं टोइंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

डीजे एवं तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम पर नियंत्रण रखने के लिए चक्रमण करें और आयोजन स्थलों पर निर्धारित समय और ध्वनि सीमा का पालन अनिवार्य के लिए गाइडलाइन दें। यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस का संयुक्त निरीक्षण और निगरानी नजर आए। जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन प्लान को सक्रिय करने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम अलर्ट मोड में रहेगा।

संवेदनशील क्षेत्रों (जैसे कि बाजार, मॉल, स्कूल, धार्मिक स्थल) में सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से सहयोग लेने की बात कही। ताकि वे अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करें और पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News