वडोदरा में महिला को कार से कुचलकर मारा, VIDEO: आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड, हादसे में 7 लोग घायल h3>
- Hindi News
- National
- Vadodra Accident One More Round Woman Died 7 Injured CCTV Crime News Gujarat
वडोदरा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक लॉ स्टूडेंट हैं।
गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने तीन टू-व्हीलर को टक्कर मारी। इस घटना में हेमाली पटेल (37) की मौत हुई है। 7 लोग घायल हैं, इसमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना 13 मार्च की देर रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई।
घटना का CCTV सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार कार टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारती दिख रही है। स्कूटी सवार महिला को कई फीट तक घसीटा गया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्सीडेंट के बाद कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कार से दो लड़के बाहर निकलते हैं। एक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करते हुए कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया।
कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…! इसके बाद निकिता-निकिता चिल्लाता है और ओम नम शिवाय चिल्लाने लगता है।
पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है।
एक्सीडेंट से 5 तस्वीरें…
तस्वीर 1: तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद दूसरे वाहनों को टक्कर मारी।
तस्वीर 2: क्षतिग्रस्त स्कूटी और कार। कार में बैठे दोनों आरोपी युवक।
तस्वीर 3: स्थानीय लोग कार की ओर पहुंचे तो प्रांशु कार से बाहर निकला।
तस्वीर 4: कार चला रहा आरोपी रक्षित बाहर निकलते ही…एक ओर राउंड… चिल्लाने लगा।
तस्वीर 5: भागने की कोशिश करते रक्षित को लोगों ने पकड़ा और पीटा।
रेपिड टेस्ट में ड्रग्स लेने की बात सामने आई वडोदरा के डीसीपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए बल्ड सैंपल लिए हैं। रेपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।
फॉक्सवैगन वर्टस कार प्रांशु के पिता की है फॉक्सवैगन वर्टस कार (GJ06RA6879) उसके दोस्त प्रांशु चौहान के पिता की थी। एक्सीडेंट के समय प्रांशू उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। आरटीओ में यह कार डायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है।
आरोपी बोला- मुझे ऑटोमैटिक कार चलानी नहीं आती घटना के दौरान ड्राइविंग कर रहे रक्षित चौरसिया ने दिव्य NEWS4SOCIALको बताया- हम किशन वाड़ी गधेड़ा मार्केट से निजामपुरा जा रहे थे। हम लोग होलिका दहन मनाने के लिए मेरे दोस्त के घर पर मिले। जहां से हम मेरे कमरे की ओर चल पड़े। मेरा दोस्त मुझे कमरे तक छोड़ने आ रहा था। इस समय कार धीमी गति से चल रही थी। मैं ऑटोमेटिक कार चलाना नहीं जानता। कार ऑटोमेटिक और स्पोर्ट्स मोड में थी। इसी दौरान अचानक दुर्घटना हुई और एयरबैग खुल गया। इसलिए मैं आगे कुछ भी नहीं देख सका। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ। मेरी कार 50-60 की रफ्तार में थी।
आरोपी रक्षित का कहना है कि वो मृतक महिला के परिवार से मिलना चाहता है।
परिवार से मिलकर माफी मांगना चाहता हूं रक्षित ने कहा कि मेरी गलती माफी लायक नहीं है। मैं उस परिवार से मिलना चाहता हूं। जिसके साथ मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि सॉरी काफी नहीं है। मैंने जो गलती की है, माफी के लायक नहीं है। मैं जानता हूं कि उस परिवार ने क्या खोया है। यह कार मेरे दोस्त की है। मैं कार चला रहा था। उस समय वह नशे में नहीं था।
……………………… कार के कुचलने की घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
तेज रफ्तार BMW कार ने दो युवतियों को कुचला, मौत: चलाने वाला मौके से भाग निकला; कार चंडीगढ़ पासिंग
इंदौर में हिट एंड रन मामला में दो युवतियों की मौत हुई। खजराना इलाके में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरी थीं। दोनों को अलग-अलग कारों से तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया था। यहां दोनों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…
खबरें और भी हैं…
देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News
- Hindi News
- National
- Vadodra Accident One More Round Woman Died 7 Injured CCTV Crime News Gujarat
वडोदरा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक लॉ स्टूडेंट हैं।
गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने तीन टू-व्हीलर को टक्कर मारी। इस घटना में हेमाली पटेल (37) की मौत हुई है। 7 लोग घायल हैं, इसमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना 13 मार्च की देर रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई।
घटना का CCTV सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार कार टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारती दिख रही है। स्कूटी सवार महिला को कई फीट तक घसीटा गया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्सीडेंट के बाद कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कार से दो लड़के बाहर निकलते हैं। एक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करते हुए कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया।
कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…! इसके बाद निकिता-निकिता चिल्लाता है और ओम नम शिवाय चिल्लाने लगता है।
पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है।
एक्सीडेंट से 5 तस्वीरें…
तस्वीर 1: तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद दूसरे वाहनों को टक्कर मारी।
तस्वीर 2: क्षतिग्रस्त स्कूटी और कार। कार में बैठे दोनों आरोपी युवक।
तस्वीर 3: स्थानीय लोग कार की ओर पहुंचे तो प्रांशु कार से बाहर निकला।
तस्वीर 4: कार चला रहा आरोपी रक्षित बाहर निकलते ही…एक ओर राउंड… चिल्लाने लगा।
तस्वीर 5: भागने की कोशिश करते रक्षित को लोगों ने पकड़ा और पीटा।
रेपिड टेस्ट में ड्रग्स लेने की बात सामने आई वडोदरा के डीसीपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए बल्ड सैंपल लिए हैं। रेपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।
फॉक्सवैगन वर्टस कार प्रांशु के पिता की है फॉक्सवैगन वर्टस कार (GJ06RA6879) उसके दोस्त प्रांशु चौहान के पिता की थी। एक्सीडेंट के समय प्रांशू उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। आरटीओ में यह कार डायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है।
आरोपी बोला- मुझे ऑटोमैटिक कार चलानी नहीं आती घटना के दौरान ड्राइविंग कर रहे रक्षित चौरसिया ने दिव्य NEWS4SOCIALको बताया- हम किशन वाड़ी गधेड़ा मार्केट से निजामपुरा जा रहे थे। हम लोग होलिका दहन मनाने के लिए मेरे दोस्त के घर पर मिले। जहां से हम मेरे कमरे की ओर चल पड़े। मेरा दोस्त मुझे कमरे तक छोड़ने आ रहा था। इस समय कार धीमी गति से चल रही थी। मैं ऑटोमेटिक कार चलाना नहीं जानता। कार ऑटोमेटिक और स्पोर्ट्स मोड में थी। इसी दौरान अचानक दुर्घटना हुई और एयरबैग खुल गया। इसलिए मैं आगे कुछ भी नहीं देख सका। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ। मेरी कार 50-60 की रफ्तार में थी।
आरोपी रक्षित का कहना है कि वो मृतक महिला के परिवार से मिलना चाहता है।
परिवार से मिलकर माफी मांगना चाहता हूं रक्षित ने कहा कि मेरी गलती माफी लायक नहीं है। मैं उस परिवार से मिलना चाहता हूं। जिसके साथ मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि सॉरी काफी नहीं है। मैंने जो गलती की है, माफी के लायक नहीं है। मैं जानता हूं कि उस परिवार ने क्या खोया है। यह कार मेरे दोस्त की है। मैं कार चला रहा था। उस समय वह नशे में नहीं था।
……………………… कार के कुचलने की घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
तेज रफ्तार BMW कार ने दो युवतियों को कुचला, मौत: चलाने वाला मौके से भाग निकला; कार चंडीगढ़ पासिंग
इंदौर में हिट एंड रन मामला में दो युवतियों की मौत हुई। खजराना इलाके में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरी थीं। दोनों को अलग-अलग कारों से तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया था। यहां दोनों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…